Rajasthan News: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम विराजमान होने वाले है. भगवान राम के मंदिर आपको देश के कई कोने में दिखने को मिल जाएंगे, जहां उनके साथ लक्ष्मण और सीता भी होते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो राजस्थान में है और यहां लक्ष्मण का मंदिर है. यहां के लोग कहते हैं कि लक्ष्मण जैसा त्याग कोई और नहीं कर सकता है.
यह लक्ष्मण का मंदिर राजस्थान के भरतपुर जिले में है. इस मंदिर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, जो 300 साल पुराना है. यह एक धार्मिक होने के साथ ऐतिहासिक जगह है.
भरतपुर में बसे इस लक्ष्मण मंदिर की नींव महाराजा बलदेव सिंह ने रखी थी लेकिन इसको उनके बेटे बलवंत सिंह ने बनवाया था. यहां राम के छोटे भाई लक्ष्मण का एक मुख्य मंदिर है. यहां पर लक्ष्मण अपनी पत्नी उर्मिला के साथ यहां विराजमान हैं.
लक्ष्मण मंदिर उनके सिवाय बड़े भाई राम, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान की भी मूर्ति हैं. कहा जाता है कि यहां भगवान राम नहीं बल्कि लक्ष्मण यहां के राजा-महाराजाओं के कुल देवता हैं. इसी कारण उनकी पूजा की जाती है.
यह मंदिर भरतपुर में पाए जाने वाले बंसी पहाड़पुर के पत्थर से बनाया गया है. यह पत्थर बादामी रंग का होता है. इस मंदिर में बड़े बड़े भव्य मेहराबदार दरवाजे बनाए गए हैं. साथ ही इन पर फूल-बेलबूटे की नक्काशी की गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़