सावन 2023 4 जुलाई से शुरू हो चुका है. इस बार सावन का महीना 59 दिनों तक रहने वाला है. सावन के महीने में देवों के देव महादेव भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. इन दिनों शिव की पूजा का एक अलग ही महत्व है. शिव पूजा के साथ सावन के महीने में कुछ चीजों का दिन शुभ माना गया है. जानिए सावन के महीने में किन चीजों का दान करना चाहिए.
सावन के महीने में शमी या बिल्वपत्र का पौधा लगाएं. ये एक शुभ काम माना जाता है, जो दान का एक रूप है. इससे आपकी बीमारियां और कष्ट दूर होते हैं.
सावन के महीने में गरीबों और जरूरतमंदों को कपड़े, अन्न या कुछ रूपये जरूर दान करें. इससे आपके घर में धन की बरसात होने लगेगी. साथ ही आपका हर बिगड़ा काम बन जाएगा.
सावन के महीने में चांदी के दो सिक्के दान करें. इससे पुण्य मिलता है और आपके घर में सुख-शांति आती है. इसके साथ ही बीमारियां दूर भागती हैं.
ग्रंथों के अनुसार, सावन के माह में चांदी, सोने या किसी अन्य धातु से बने नाग-नागिन का दान करना चाहिए. इससे धन की प्राप्ति होती है.
सावन के महीने में रुद्राश का दान करना शुभ माना गया है. इसे लेकरा कहा जाता है कि शिवालयों में ब्राह्मणों को को रुद्राश दान करने से धन-संपत्ति बढ़ती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़