कभी ना करें दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल, हो जाएंगे कंगाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1713057

कभी ना करें दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल, हो जाएंगे कंगाल

(Vastu Shastra)वास्तुशास्त्र में सिर्फ घर के वास्तु को सही करने के तरीके ही नहीं बताये गयें है. इस विस्तृत शास्त्र (Vastu Tips)में ये भी बताया गया है कि कैसे अनजाने में आप दूसरों की नकारात्मकता को अपने घर लेकर आ जाते हैं. इसलिए कभी भी दूसरों से इन चीजों को मांग कर इस्तेमाल ना करें.

कभी ना करें दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल, हो जाएंगे कंगाल

(Vastu Shastra)वास्तुशास्त्र में सिर्फ घर के वास्तु को सही करने के तरीके ही नहीं बताये गयें है. इस विस्तृत शास्त्र (Vastu Tips)में ये भी बताया गया है कि कैसे अनजाने में आप दूसरों की नकारात्मकता को अपने घर लेकर आ जाते हैं. इसलिए कभी भी दूसरों से इन चीजों को मांग कर इस्तेमाल ना करें.

वास्तुशास्त्र में कुछ चीजों को मांगकर प्रयोग करना निषेध है, क्योंकि ऐसा करने पर आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है. एक छोटी से गलती आपके लिए बड़े नुकसान की वजह बन सकती है.

रुमाल- कभी भी किसी का रुमाल इस्तेमाल ना करें. वास्तुशास्त्र में लिखा है कि दूसरे का रुमाल इस्तेमाल करना रिश्तों को टूटने की कगार पर पहुंचाने जैसा है. ये विवाद की जड़ हो सकता है. इसलिए कभी भी किसी का रुमाल ना लें और ना ही प्रयोग करें.

अंगूठी- किसी दूसरे की अंगूठी पहनना भी अशुभ है. वास्तुशास्त्र के अनुसार जो लोग किसी से अंगूठी मांगते है और पहनते हैं. उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है साथ ही आर्थिक मजबूती भी छिन सकती है.

कपड़े- वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी किसी दूसरे के कपड़े ना पहनें. इससे आपके अंदर नेगेटिव एनर्जी का वास हो सकता है. हर इंसान के अंदर सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है जो कपड़ों के जरिये आपेक जीवन में प्रवेश कर सकती है ,और कई मुश्किलें ला सकती है.

घड़ी- वास्तुशास्त्र के अनुसार घड़ी बहुत महत्वपूर्ण है. ये आपके अंदर सकारात्मक या फिर नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जा का संचार कर पाने में सक्षम है. जैसे बंद घड़ी को अशुभ कहा जाता है. वैसे ही दूसरे की घड़ी को पहनना अशुभ है. ऐसा करने पर इंसान का बुरा वक्त शुरू हो सकता है.

पेन- वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि कभी भी किसी दूसरे से पेन लेकर अपने पास नहीं रखना चाहिए. इसे करियर के लिए अशुभ कहा गया है. इससे आपके जीवन में धनहानि भी हो सकती है. क्योंकि धन आपके कार्य से जुड़ा है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, इसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

इन दो दिन तुलसी पर ना करें जल अर्पित, घर से चली जाएंगी मां लक्ष्मी 
 

Trending news