Karauli: जिले के टोडाभीम क्षेत्र के गांव अजीजपुर से जोबनेर माता की 9वीं पदयात्रा विधिविधान से झंडा पूजन के साथ रवाना हुई. पदयात्रा को प्रजापति समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम सिंह प्रजापति और कालूराम प्रजापति ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व पंडित के द्वारा यात्रा के झंडे एवं रथ का पंडित के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई गयी, उसके बाद पदयात्रा रवाना हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पदयात्रा में दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष डीजे की धुन पर नाचते गाते हुये साथ चल रहें थे. वहीं यात्रा के टोडाभीम कस्बे में पहुचने पर आदर्श विद्या मंदिर के पास स्थित रवि बिल्डिंग मटेरियल प्रतिष्ठान पर हरिराम प्रजापति और मोहन लाल प्रजापति की ओर से पदयात्रियों के लिए अल्पाहार का कार्यक्रम रखा गया. उसके बाद पदयात्रा जोबनेर के लिए रवाना हुई.  इस दौरान सुल्तान प्रजापति, हरिराम प्रजापति, मोहन लाल प्रजापति सहित प्रजापति समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहें.


अजीजपुर गांव से जोबनेर माता के लिए रवाना हुई पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में पदयात्री मौजूद रहें. पदयात्रियों ने बताया कि हर साल जोबनेर माता की पदयात्रा में उनके द्वारा भाग लिया जाता है और उत्साह पूर्वक नाचते गाते जोबनेर माता के दरबार में पहुंचते हैं, जहां पर माथा टेक खुशहाली और समृद्धि की मनौती मांगते हैं. 


Reporter - Ashish Chaturvedi


अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं-टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी


संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है