Hindaun: ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन समारोह आयोजित, खिलाड़ियों को दिए गए पुरस्कार
Hindaun: राजस्थान के करौली जिले के ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन समारोह हिंडौन के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहन नगर के खेल मैदान पर आयोजित हुआ.
Hindaun: राजस्थान के करौली जिले के ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन समारोह हिंडौन के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहन नगर के खेल मैदान पर आयोजित हुआ. प्रतियोगिता प्रवक्ता नरेंद्र बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीबीईओ हरिओम शर्मा ने की है.
इस दौरान प्रधानाचार्य सीमा जादौन, ब्लॉक खेल प्रभारी श्रीनिवास शर्मा, जिलाध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ प्रारंभिक शिक्षा राजेश सहारिया आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि कैलाश चंद मीणा ने कहा कि जीतने वाली टीमों के खिलाड़ियों को आगामी जिला, राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाना है. वहीं खिलाड़ी हार से निराश न हो अपने खेल प्रदर्शन में जो कमी रह गई है, उसकी पूर्ति के लिए आगे होने वाली प्रतियोगिताओ में मेहनत और लगन के साथ जीतने का प्रयास करें.
खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक, शिक्षक द्वारा प्रतियोगिता को संपन्न कराने में बखूबी कार्य का निर्वहन किया है. अध्यक्षता कर रहे हरिओम शर्मा ने कहा कि खेलों के माध्यम से मनुष्य संपूर्ण जीवन को निरोग होकर जी सकता है. खेलों से भाईचारा एकता और सामाजिक समरसता का वातावरण पैदा होता है.
इस दौरान कर्मजीत कौर, फनेद्र शर्मा, वीरेंद्र सिंह राजावत, हरीश पाठक, ओमप्रकाश डागुर ने अतिथियों का माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया. कार्यक्रम का मंच संचालन शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा और कृष्ण बिहारी पाठक ने किया. कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई और ध्वज अवतरण किया गया. ब्लॉक खेल प्रभारी श्रीनिवास शर्मा और महेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, शूटिंग वाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी 6 खेलों में छात्र और छात्रा वर्ग की 152 दलों के 1493 खिलाड़ियों ने 12 सितंबर से 15 सितंबर आयोजित खेलो में अपना दमखम दिखाया.
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु हिंडौन, सूरौठ, काचरोली के मैदानों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा, एसईबीईओ हरिओम शर्मा द्वारा छात्रा वर्ग में खो-खो में विजेता की विजेता, शूटिंग बॉल ग्राम पंचायत, छात्र वॉलीबॉल ग्राम पंचायत सिकरोदा मीना, छात्रा वॉलीबॉल ग्राम पंचायत रेवइ, छात्र कबड्डी ग्राम पंचायत महू इब्राहिमपुर, छात्रा कबड्डी ग्राम पंचायत चिनाईठा, छात्र हॉकी ग्राम पंचायत सूरौठ, छात्रा हॉकी ग्राम पंचायत सूरौठ, छात्र टेनिस क्रिकेट बॉल कसाने का नगला, छात्रा टेनिस बॉल क्रिकेट ग्राम पंचायत तिघरिया की टीमों के खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें - पधारो म्हारे देस : राजस्थान में पर्यटन ऑफ सीजन की पुरानी धारणा बदली, 4 महीनों में नया रिकॉर्ड बना
हिंडौन ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीमें करौली जिले पर हिंडौन ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस अवसर पर राजवीर डागुर, जितेंद्र बेनीवाल बालकृष्ण वशिष्ठ, युधिस्टर भाकर, गोपाल सिंह रोत्रबाल श्वेता पाठक तेज सिंह, रोत्रबाल देवेंद्र शर्मा विनोद रीता चित्तोसिया, ऋतु सिंह, रामसहाय जाटव मुकेश मीणा शशि जांगिड़, भूपाल सिंह मीणा मदन मोहन नापित, रजो धोबी आदि मौजूद रहे.
Reporter: Ashish Chaturvedi
खबरें और भी हैं...
NEET PG 2023: नीट पीजी की अधिसूचना जारी, पांच मार्च को होगी परीक्षा, जानिए अपडेट