karauli news: चंबल नदी में बढ़ रहा मगरमच्छों का आतंक, युवक के मिले अंगों के अवशेष
Karauli news: चंबल नदी में से मानव अंग के कुछ अवशेष मिले हैं. चंबल नदी के घाट पर मनकू कोली (50) वर्षीय जंगल में बकरी चराने आया था. इस दौरान चंबल किनारे घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने पशुपालक पर हमला कर दिया.
Karauli news: सपोटरा उपखंड की करणपुर उपतहसील के डंगरिया गांव में चंबल नदी में दूसरे दिन भी पशुपालक की तलाश की गई है. तलाश कार्य में सिविल डिफेंस स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों का भी सहयोग लिया है. तलाशी के दौरान चंबल नदी से मानव अंग के कुछ अवशेष मिले हैं. सिविल डिफेंस की टीम स्पीड बोट की मदद से तलाश में जुटी रही. बाद में चंबल से मिले अवशेष के आधार पर पशुपालक का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा डंगरिया गांव पहुंचे और तलाशी अभियान की जानकारी ली है. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- karauli news: अफिम तस्करी मामले में थाना अधिकारी की मिलीभगत, 50 हजार लिए नकद, तस्कर और अधिकारी गिरफ्तार
पंचायती राज मंत्री रमेश मीना ने पशुपालक के परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया है. साथ ही फोन पर मुख्यमंत्री से वार्ता कर क्षेत्रवासियों को चंबल में मगरमच्छ के आतंक से राहत दिलाने की भी मांग की. गौरतलब है कि डगरिया गांव स्थित खांचे में चंबल नदी के घाट पर शुक्रवार को मगरमच्छ ने एक पशुपालक पर हमला कर दिया था. हमले के बाद मगरमच्छ पशुपालक को चंबल नदी में खींच कर ले गया. जहां शुक्रवार अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया था. शनिवार सुबह एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया है.
ये भी पढ़ें- Right to Health Bill: जिस डॉक्टर पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, हार्ट अटैक आने पर उसी ने बचाई जान, जानिए पूरा मामला
बकरी चराने गए युवक पर मगरमछ का हमला
डंगरिया गांव निवासी पशुपालक सरवन कोली पुत्र मनकू कोली (50) वर्षीय जंगल में बकरी चराने आया था. इस दौरान पशुपालक पोटली में बंधे अपने खाने (भोजन) को खाने से पहले हाथ धोने चंबल नदी के किनारे पर गया था. चंबल किनारे घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने पशुपालक पर हमला कर दिया. हमले के बाद मगरमच्छ अपने जबड़े में पकड़कर पशुपालक को गहरे पानी में ले गया. इस दौरान पशुपालक कुछ देर चिल्लाया लेकिन मगरमच्छ से बचने के लिए संघर्ष नही कर सका. उसका भोजन व कपड़े किनारे पर ही रह गए. सूचना पर करणपुर थाना पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई सूचना के बाद करौली से सिविल डिफेंस की टीम भी घटनास्थल पहुंची है. जहां पशुपालक को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है.