टोडाभीम में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी जयंती, सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1378327

टोडाभीम में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी जयंती, सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

सर्वप्रथम उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.

टोडाभीम में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी जयंती, सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

Todabhim: टोडाभीम उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सीनियर विद्यालय में रविवार को महात्मा गांधी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई.

सर्वप्रथम उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.

यह भी पढे़ं- Karauli: हिंडौन में मकान की छत गिरने से महिला समेत 4 बच्चे घायल, ब्यानिया मोहल्ला की घटना, मचा हड़कंप

 

वहीं, पंक्ति बंद तरीके से सभी स्कूली छात्र छात्राओं को बैठाया गया और कार्यक्रम की शुरुआत हुई. महात्मा गांधी जयंती के कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. वहीं, छात्रों द्वारा महात्मा गांधी की सजीव झांकी सजाई गई और स्कूल की बालिकाओं द्वारा भजन गायन प्रस्तुत किए गये.

क्या बोले उपखंड अधिकारी 
कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा ने सभी स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के जीवन के बारे में बताया ओर उन्होंने कहा कि आज गांधी जयंती के अवसर पर एक साथ तीन सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया है. स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति भी दी गई. इस दौरान प्रिंसिपल सोमराज मीणा ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर्षोल्लास के साथ हम सब ने मिलकर महात्मा गांधी जयंती को मनाया है और जिन छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न भजन गायन गाये गये व महात्मा गांधी की सजीव झांकी सजाई गई. 

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि प्राप्त है. हम सबको महात्मा गांधी के विचारों से सीख लेनी चाहिए और उनके कदमों पर चलना चाहिये. कार्यक्रम के दौरान सर्व धर्म सभा में आए हुए वक्ताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े विभिन्न विचारों पर प्रकाश डाला गया साथ ही उनके विचारों को आत्मसात करने की लोगों से अपील की गई.

Reporter- Ashish Chaturvedi

 

करौली की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news