PMKSY कार्यक्रम के तहत सम्मेलन आयोजित, सांसद ने महिलाओं को सशक्त बनाने बांटी सिलाई मशीन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1203747

PMKSY कार्यक्रम के तहत सम्मेलन आयोजित, सांसद ने महिलाओं को सशक्त बनाने बांटी सिलाई मशीन

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर के मीणा द्वारा सांसद एवं अतिथियों का माला शॉल एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया एवं कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया. अनुसूचित जनजाति परियोजना में गोदित ग्राम योजना के तहत महिलाओं सिलाई मशीनों का वितरण भी किया गया.

 

सांसद ने महिलाओं को सशक्त बनाने बांटी सिलाई मशीन.

Hindaun: कृषि विज्ञान केंद्र, एकोरासी, हिण्डौन में मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के दौरान गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया रहे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से वर्चुअल माध्यम से सीधा जुड़कर उनसे बात की. साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त राशि का रुपया किसानों के खाते में भेजने का लाइव प्रसारण भी किया गया.

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर के मीणा द्वारा सांसद का किया स्वागत 
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर के मीणा द्वारा सांसद एवं अतिथियों का माला शॉल एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया एवं कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया. इस अवसर पर सांसद डॉ मनोज राजोरिया द्वारा केंद्र सरकार की गतिविधियों एवं योजनाओं के बारे में किसानों को बताते हुए सरकार द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया.

नरेन्द्र मोदी की सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने शिमला से केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किश्त जारी किया है. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सम्पूर्ण देश में कृषि विज्ञान केन्द्रों के साथ - साथ अन्य स्थानों पर भी लाभार्थियों को बुलाकर कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया. करौली जिले में यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र एकोरासी हिण्डौन में आयोजित किया गया.

 महिलाओं में सिलाई मशीनों का वितरण 
सांसद राजोरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र करौली के द्वारा कृषि विश्वविद्यालय कोटा के प्रसारण शिक्षा निदेशालय की अनुसूचित जनजाति परियोजना में गोदित ग्राम योजना के तहत महिलाओं सिलाई मशीनों का वितरण भी किया गया.

ये भी पढ़ें- भारत विकास परिषद शाखा हिंडौन का सम्मान समारोह, लोगों से की गई ये अपील

कार्यक्रम में सांसद डा. मनोज राजोरिया के साथ कृषि  के वरिष्ठ वैज्ञानिक मौजूद
कार्यक्रम में सांसद डा. मनोज राजोरिया के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के मीणा, भाजपा सूरौठ के मण्डल अध्यक्ष चरण सिंह सोलंकी, ब्राह्मण समाज तहसील हिण्डौन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा एस.सी. मोर्चा जिला अध्यक्ष बाबू लाल जाटव, गिर्राज मित्तल, भाजपा के जिला मंत्री सतपाल चौधरी, नाहर सिंह सरपंच, पिन्टू सेालंकी, विजय सिंह डागुर, सुगर सिंह गुर्जर, हरभान सिंह जाटव, महेन्द्र चौधरी, एडवोकेट विक्रमपाल, ओमप्रकाश गुप्ता, देवानन्द गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं सैंकडों की संख्या में किसान लाभार्थी उपस्थित रहे.

(आशीष चतुर्वेदी)

Trending news