मुख्य सचिव उषा शर्मा रही करौली दौरे पर, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, लव कुश वाटिका, पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण
Advertisement

मुख्य सचिव उषा शर्मा रही करौली दौरे पर, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, लव कुश वाटिका, पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण

राजस्थान के मुख्य सचिव उषा शर्मा के करौली पहुंचने पर सर्किट हाउस में पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.  इससे पहले जिला कलेक्टर अंकित कुमार , एसपी ममता गुप्ता ने जिले की सीमा पर मुख्य सचिव का स्वागत किया. 

मुख्य सचिव उषा शर्मा रही करौली दौरे पर, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, लव कुश वाटिका, पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Karauli News: राज्य मुख्य सचिव उषा शर्मा शनिवार को करौली दौरे पर रही. उन्होंने जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, लव कुश वाटिका व पशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर किया. उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली.  इस दौरान जिला कलेक्टर अंकित कुमार, एसपी ममता गुप्ता सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

 मुख्य सचिव उषा शर्मा के करौली पहुंचने पर सर्किट हाउस में पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.  इससे पहले जिला कलेक्टर अंकित कुमार , एसपी ममता गुप्ता ने जिले की सीमा पर मुख्य सचिव का स्वागत किया.  मुख्य सचिव ने मण्डरायल मार्ग स्थित वन विभाग द्वारा तैयार की जा रही लव कुश वाटिका का निरीक्षण किया. उन्होंने लव कुश वाटिका में वृक्षारोपण भी किया साथ ही डीएफओ सुरेश मिश्रा से कार्य की जानकारी ली. इसके बाद मुख्य सचिव मण्डरायल मार्ग स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे. 

ये भी पढ़ें- अब राजस्थान में घुसा पाकिस्तानी प्लेन, इंडियन एयरफाॅर्स भी थी अलर्ट मोड पर, फिर...

उन्होंने मेडिकल कॉलेज के शीघ्र निर्माण कार्य के प्रति खुशी जाहिर की. साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ रमेश मीणा से किए जा रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली. मुख्य सचिव ने मेला गेट स्थित पशु चिकित्सालय में साइलो पिट का भी निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों से साइलो पिट से पशुपालकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी ली. इसके बाद मुख्य सचिव ने केला देवी पहुंच कैला माता के दर्शन कर खुशहाली और समृद्धि की मनौती मांगी इस दौरान मंदिर ट्रस्ट प्रशासन द्वारा उनका माता की चुनरी प्रसाद भेंटकर स्वागत किया गया.

Trending news