Sapotra: सपोटरा उपखंड मुख्यालय के अग्रसेन सेवा सदन में अग्रवाल महिला संगठन के तत्वावधान और अंजू सिंहल की अध्यक्षता में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महामंत्री आशा सिंहल ने बताया कि महिला वर्ग डांस प्रतियोगिता में गुड़िया पत्नी विजेन्द्र सिंहल प्रथम, सपना पुत्री सोनू सैमरदा, वर्षा पत्नी अशोक सिंहल और आरती पत्नी पवन दीवान द्वितीय, जूनियर वर्ग में अंशिका पुत्री विनोद गुप्ता प्रथम तथा कशिश पुत्री कृष्णा गुप्ता और काव्यांशी पुत्री पवन गुप्ता द्वितीय, सीनियर वर्ग में साधान पुत्री महेशचंद प्रथम रही.


वहीं, वंशिका पुत्री बृजबिहारी गुप्ता और ममता पुत्री जगदीश गुप्ता द्वितीय, ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में आरती पत्नी दीपक सिंहल प्रथम, सोनाक्षी पुत्र राजेन्द्र और ज्योति पुत्री सुनील अग्रवाल द्वितीय, मेहंदी प्रतियोगिता में चित्रांशी पुत्री पवन और भारती पत्नी मनोज द्वितीय तथा सिलाई प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम और नीलम गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही. इनको आयोजित समापन कार्यक्रम में पुरुस्कृत किया गया.


दिया जा रहा यह प्रशिक्षण 
प्रतियोगिताओं में निर्णायक ज्ञानवती आर्य और सरोज गुप्ता रही. उन्होंने बताया कि 15 दिवसीय शिविर में डांस का पायल और सृष्टि अग्रवाल, मेहंदी का प्रीति अग्रवाल, ब्यूटीशियन का पूर्ति और सिलाई का प्रिया अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान इंद्रा चौधरी,माया देवी, कृष्णा, संपत्ति देवी, सुशीला गुप्ता, पिस्ता देवी, सुमित्रा गुप्ता आदि उपस्थित थे. 


विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया
सपोटरा अग्रवाल महिला संगठन की अध्यक्ष अंजू सिंघल ने बताया कि कस्बे के अग्रवाल सेवा सदन में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का आयोजन महिला विंग द्वारा किया गया. अभिरुचि शिविर मैं अग्रवाल समाज की महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों की दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा जानकारियां प्रदान की गई. साथ ही अभिरुचि शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. 


प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपना हुनर दिखाया. प्रतियोगिताओं का आयोजन महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए किया गया, जिसमें महिलाओं ने अपना दमखम दिखाया. इस दौरान विजेता रही महिला प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की गई.


Reporter- Ashish Chaturvedi


 


यह भी पढे़ं- बाइक से लद्दाख घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं


यह भी पढे़ं- सस्ता होगा अपने घर का सपना, इतने कम हो गए सरिया-सीमेंट के दाम, यहां जानें ताजा रेट


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.