Trending Photos
करौली: जन-जन को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, साफ-सफाई का संदेश देने के उद्देश्य स्काउट गाइड द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. स्काउट गाइड मुख्यालय से निकाली गई चेतना रैली के माध्यम से आमजन को अपने पास साफ सफाई बनाए रखने और कचरा प्रबंधन का संदेश दिया.
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सीओ अनिल कुमार गर्ग ने बताया कि स्वच्छता चेतना कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से स्काउट गाइड और रोवर रेंजर द्वारा रैली निकाली गई. रैली को जिला प्रशिक्षण आयुक्त हीरा लाल रावत ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इन मार्गों से निकाली गई रैली
स्काउट गाइड करौली मुख्यालय से रवाना हुई रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर हायर सेकेंड्री स्कूल पहुंची. रैली पुरानी नगरपालिका, फूटा कोट, सदर बाजार, बड़ा बाजार, वजीरपुर दरवाजे होते हुए स्वर्गीय चिरंजीलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची. रैली के दौरान स्काउट गाइड कचरा प्रबंधन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले नारे लगाते हुए चल रहे थे. सीओ अनिल गर्ग ने बताया कि स्वच्छता चेतना कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता के लिए स्काउट गाइड द्वारा लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
स्वच्छता, जल और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली
स्काउट गाइड सीओ अनिल कुमार गर्ग ने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य स्काउट गाइड कर रहे हैं . मंगलवार को स्काउट गाइड व रेंजर रोवर द्वारा जन चेतना रैली का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से शहर में लोगों को स्वच्छता जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया स्काउट गाइड द्वारा नारे लगाकर लोगों से शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने की अपील की गई.
रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी