उर्वशी ने ऑल इंडिया में 432वीं रैंक अर्जित की है. एम्स में वरिष्ठ चिकित्सक पद पर चयन होने पर कस्बे के लोगों ने उर्वशी का सम्मान किया.
Trending Photos
Hindaun: सूरौठ कस्बे के पटेल पुरा निवासी रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर रूप सिंह मीणा की बेटी उर्वशी मीणा का दिल्ली एम्स में वरिष्ठ चिकित्सक के पद पर चयन हुआ है. देश के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सा संस्थान एम्स में वरिष्ठ चिकित्सक बन कर उर्वशी मीणा ने सूरोठ कस्बे का नाम रौशन किया है.
खबर के मुताबिक, चिकित्सक परीक्षा में उर्वशी ने ऑल इंडिया में 432वीं रैंक अर्जित की है. एम्स में वरिष्ठ चिकित्सक पद पर चयन होने पर कस्बे के लोगों ने उर्वशी का सम्मान किया. सूरौठ की बेटी के एम्स में वरिष्ठ चिकित्सक पद पर चुने जाने पर कस्बे में खुशी का माहौल है.
वहीं, डॉ उर्वशी मीणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है. उन्होंने बताया कि उर्वशी ने प्राइमरी शिक्षा सूरौठ में हुई. 5वीं से 9वीं तक शिक्षा बी एस पब्लिक स्कूल भरतपुर से और 9वीं से 12वीं की शिक्षा निर्मल स्कूल हिंडौन से प्राप्त की. उसके बाद लोकमान्य तिलक मुनसिपल मेडिकल कॉलेज मुंबई से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और राजकीय मेडिकल कॉलेज पटियाला पंजाब से पीजी की डिग्री हासिल की. 1 साल की इंटरशिप राजकीय मेडिकल कॉलेज पटियाला पंजाब में की.
चिकित्सक परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 432 प्राप्त कर वरिष्ठ चिकित्सक के पद पर दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में नियुक्ति ली है. उर्वशी मीणा के पिता रूप सिंह मीणा रेलवे हिंडौन मे वरिष्ठ इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. उनकी मेहनत एवं लगन से ही डॉक्टर उर्वशी मीना इस मुकाम पर पहुंची है. ट्रेन से हिंडौन आने पर माता पिता एवं रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों ने डॉक्टर उर्वशी मीणा को शॉल मालाओं से भव्य स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने किया बड़ा खुलासा, जानिए नाम
बता दें कि, एम्स में करौली जिले से एकमात्र महिला न्यूरो सर्जन डॉक्टर उर्वशी मीणा नियुक्त हुई है. डॉ उर्वशी मीणा के पति राजकीय जिला अस्पताल सवाई माधोपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत है. वरिष्ठ खंड इंजीनियर रूप सिंह मीणा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
रिपोर्ट: आशीष चतुर्वेदी