उफान पर चंबल नदी, कोटा बैराज के आठ गेट खोले गए, एक साथ छोड़ा गया 52 हजार क्यूसेक पानी
मध्य प्रदेश और कोटा के आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश आफत का सबब बनती जा रही है. गांधी सागर बांध में तेजी से पानी की आवक बढ़ रही है.
Kota: चंबल नदी उफान पर है, मध्य प्रदेश और कोटा के आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश आफत का सबब बनती जा रही है. गांधी सागर बांध में तेजी से पानी की आवक बढ़ रही है. अब इसके बाद कोटा बैराज से भी पानी की निकासी शुरू कर दी गई है. लगातार बारिश के बाद बांध लबालब हो रहे हैं, कोटा बैराज के 8 गेट खोलकर नदी में छोड़ा जा रहे पानी 5 गेट 5-5 फीट और 3 गेट 3-3 फीट तक खोले गये हैं. करीब 52 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
अब इसके साथ चंबल के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, अगर बारिश लगातार जारी रही और नदी में पानी की आवक बढ़ी तो पानी की निकासी को बढ़ाया जाएगा. इन सब के साथ में खतरा भी चंबल नदी में और बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें- पाक में रहने वाले परिवार को जब मिली भारतीय नागरिकता, तो कहा- 'मेरी जान तिरंगा है'
जयपुर की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें