Kota: कोटा एसीबी ने आज धमाकेदार कार्रवाई करते हुए एक ASI को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. बूंदी के तालेड़ा थाने में कार्रवाई करते हुए कोटा एसीबी की टीम ने दारोगा को 20,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी का एक शख्स से विवाद चल रहा था, जिसमें परिवादी के खिलाफ 420 का एक मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन मामले में परिवादी और दूसरे पक्ष का लिखित समझौता हो चुका था, जिसके बाद भी ASI देवेन्द्र दीक्षित मामले में FIR पेश करने की एवज में 50 हजार की घूस मांग रहा था. 


यह भी पढ़ें - RBSE 10th 12th Syllabus 2023: आरबीएसई 10वीं और 12वीं 2023 का सिलेबस जारी, जानें कैसे करें चेक


जिस पर तंग आकर परिवादी ने कोटा एसीबी का दरवाजा खटखटाया और शिकायत पेश की, जिस पर आज ACB की ASP प्रेरणा शेखावत की टीम ने आज तालेड़ा थाने में कार्रवाई करते हुए तालेड़ा थाने में तैनात एसआई देवेंद्र दीक्षित को घूस की 20 हजार की रकम लेते गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल कोटा एसीबी की टीम आरोपी दरोगा देवेन्द्र से पूछताछ में जुटी हुई है.


Reporter: KK Sharma


खबरें और भी हैं...


बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, वीडियो हो रहा वायरल


Trending Photo : तीसरी क्लास के बच्चे ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर के छूट गए पसीने


Rajasthan Politics : पुष्कर में जूता कांड के शिकार अशोक चांदना को सचिन पायलट की बधाई, क्या है इशारा ?


Makrana News : पानी पी रहा था भतीजा, चाचा ने फावड़े से काट डाला हत्यारा चाचा फरार