BJP ने शुरू किया भ्रष्ट अधिकारी ढूंढो अभियान, जानें कैसे शिकायत कर सकेंगे आमजन?
बीजेपी अभियान के पूरा होने के बाद ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट बनाकर के उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करेगी और सरकार को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट सबूतों के साथ सौंपेगी.
Kota: जिले में बीजेपी (BJP) के विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने भ्रष्ट अधिकारी ढूंढो अभियान नाम के एक खास अभियान की शुरुआत की है.
इस अभियान के साथ बीजेपी हर सरकारी दफ्तर के बाहर खास बॉक्स लेकर के अपने कार्यकर्ताओं को पहुंचाएगी और यहां अधिकारियों से त्रस्त और रिश्वत लेने वाले अधिकारियों की शिकायतें इस ड्रॉप बॉक्स में ली जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Kota: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ओमिक्रोन पर केंद्र की तैयारियां पूरी
इसके बाद बीजेपी अभियान के पूरा होने के बाद ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट बनाकर के उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करेगी और सरकार को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट सबूतों के साथ सौंपेगी.
यह भी पढ़ें- 11 साल के बच्चे के इलाज में लगेगी 16 करोड़ की रकम, OM Birla के पास मदद के लिए पहुंचे मां-बाप
बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि यह बीजेपी का अभियान है, जिसकी शुरुआत कोटा से हुई है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में यह अभियान बीजेपी चलाने वाली है. इसके तहत सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के नाम सामने आएंगे और भ्रष्टाचार रुक सकेगा. दिलावर ने कहा कि फिलहाल इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला स्तर से की गई है. बीजेपी इस कार्यक्रम को गांव तक लेकर के जाएगी, जिससे गांव में होने वाले भ्रष्टाचार को भी सामने लाया जा सकेगा.