Kota: जिले में बीजेपी (BJP) के विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने भ्रष्ट अधिकारी ढूंढो अभियान नाम के एक खास अभियान की शुरुआत की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अभियान के साथ बीजेपी हर सरकारी दफ्तर के बाहर खास बॉक्स लेकर के अपने कार्यकर्ताओं को पहुंचाएगी और यहां अधिकारियों से त्रस्त और रिश्वत लेने वाले अधिकारियों की शिकायतें इस ड्रॉप बॉक्स में ली जाएंगी.


यह भी पढ़ें- Kota: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ओमिक्रोन पर केंद्र की तैयारियां पूरी


 


इसके बाद बीजेपी अभियान के पूरा होने के बाद ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट बनाकर के उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करेगी और सरकार को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट सबूतों के साथ सौंपेगी.


यह भी पढ़ें- 11 साल के बच्चे के इलाज में लगेगी 16 करोड़ की रकम, OM Birla के पास मदद के लिए पहुंचे मां-बाप


बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि यह बीजेपी का अभियान है, जिसकी शुरुआत कोटा से हुई है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में यह अभियान बीजेपी चलाने वाली है. इसके तहत सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के नाम सामने आएंगे और भ्रष्टाचार रुक सकेगा. दिलावर ने कहा कि फिलहाल इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला स्तर से की गई है. बीजेपी इस कार्यक्रम को गांव तक लेकर के जाएगी, जिससे गांव में होने वाले भ्रष्टाचार को भी सामने लाया जा सकेगा.