देश और दुनिया में ओमिक्रोन के लगातार बढ़ते खतरे के बीच इस बात की चिंता बढ़ना लाजमी है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे पर चिंता जाहिर की.
Trending Photos
Kota: देश और दुनिया में ओमिक्रोन के लगातार बढ़ते खतरे के बीच इस बात की चिंता बढ़ना लाजमी है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार बहुत मजबूती के साथ अपना काम कर रही है. केंद्र सरकार की तरफ से हर स्थिति को लेकर इसकी तैयारियां पूरी हैं.
यह भी पढ़ें- 11 साल के बच्चे के इलाज में लगेगी 16 करोड़ की रकम, OM Birla के पास मदद के लिए पहुंचे मां-बाप
बिरला ने कोटा में सभी तैयारियां पूरी रखने के दिए निर्देश
कोटा में भी ओमिक्रोन को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गंभीरता के साथ में कोटा मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ अहम बैठक की और मेडिकल कॉलेज की तैयारियों को मेडिकल कॉलेज प्रशासन से जाना. कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने बढ़ते खतरे के बीच अपनी सभी तैयारियों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बताया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाए. दवाओं से लेकर के बेड और ऑक्सीजन की कमी नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ जो ऑक्सीजन प्लांट फिलहाल ऑपरेशनल नहीं है उन्हें भी दुरुस्त करवाया जाए.
कोटा को मिलेगी बीएसएल-3+ लैब
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से एक बड़ी उपलब्धि कोटा मेडिकल कॉलेज को मिलने वाली है बीएसएल 3 प्लस लैब होगी जिसमें अलग-अलग तरह के गंभीर वायरस की पहचान कोटा में ही हो पाएगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि प्रदेश की यह पहली लैब होगी जो कोटा मेडिकल कॉलेज में होगी.
Reporter: Himanshu Mittal