Kota News: कोटा की देवनारायण योजना जो कोटा को कैटल फ्री तो बना ही रही है, इसके साथ आज एक बड़ा अचीवमेंट इस योजना के साथ जुड़ गया है. यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल की मौजूदगी में यहां लगे बायो गैस प्लांट के साथ CBG का एमओयू हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि करीब 300 करोड़ की लागत से ये देश की सबसे आधुनिक पशुपालक योजना UDH मंत्री शान्ति धारीवाल के विजन से कोटा में बनी और इस योजना के लाभ के साथ पशुपालको के जीवन में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. आज नगर विकास न्यास के साथ गेल इंडिया का एमओयू हुआ. इसमें बायो गैस गेल इंडिया यूआईटी से खरीदेगी. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान आईटी रेड में हुआ बड़ा खुलासा, छापों में 100 करोड़ से ज्यादा की आय उजागर


यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल ने बताया कि इस योजना में फिलहाल 700 पशुपालक रह रहे है. फिलहाल 200 टन से सभी पशुपालकों के घरो के चूल्हे जलेंगे. इसे बढ़ाकर 300-400 टन तक किया जाएगा. धारीवाल ने बताया कि अभी योजना में 9 हजार पशु है और जल्द ये तादाद 15 हजार से ज्यादा होगी, ऐसे में बायो गैस का उत्पादन बढ़ेगा और यूआईटी का लाभ भी बढ़ेगा.


खबरें और भी हैं...


EWS रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 10 फीसदी आरक्षण रहेगा बरकरार


Rajasthan Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, प्रदेश के इन जिलों आज से बारिश और सर्दी की शुरुआत


खाचरियावास के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा-एक मंत्री जी संख की तरह बज रहे हैं