रामगंजमंडी: कोटा स्टोन एरिया में ट्रक चालक ने की आत्महत्या, 1 साल पहले भी किया था सुसाइड का प्रयास
Ramganj Mandi: कोटा जिले की रामगंजमंडी के कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एरिया में ट्रक की टॉली में चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. ट्रक की ट्रॉली में लटके शव को देख आस-पास में हड़कंप मच गया.
Ramganj Mandi: कोटा जिले की रामगंजमंडी के कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एरिया में ट्रक की टॉली में चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. ट्रक की ट्रॉली में लटके शव को देख आस-पास में हड़कंप मच गया.
सूचना पर रामगंजमंडी पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को सीएचसी रामगंजमंडी की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने शव की जेब तलाश की तो उसमें आधार कार्ड मिला, जिससे मृतक की पहचान हुई. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज कुदायला में मृतक प्रेमचंद पुत्र राजकुमार निवासी गरोठ मध्यप्रदेश ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक ने जिस ट्रक की ट्रॉली में फांसी लगाई वो उसी ट्रक पर चालक का काम करता था, जिसने रमा कृष्णा कोटा स्टोन फैक्ट्री के अंदर ट्रक खड़ा किया हुआ था.
यह भी पढ़ें - चुनावी साल से पहले गहलोत सरकार का मास्टरस्ट्रोक, 1 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा 2000 करोड़ का ऋण
ट्रक की रस्सी से पिल्लर पर फांसी लगाई है. मृतक की जेब से आधार कार्ड, रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल मिला, जिसके बाद उनके पिता राजकुमार को सूचना दी गई. मृतक के पिता भी ट्रक चालक है, जो बूंदी में माल खाली करने गए थे. परिजनों के आने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी. फिलहाल मृतक चालक के शव को मोर्चरी के डी ब्रिजर में रखवाया गया है.
1 साल पहले भी फांसी लगाकर किया था सुसाइड का प्रयास
पुलिस ने बताया कि फोन पर मृतक चालक के पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि मृतक प्रेमचंद ने एक साल पहले भी ग्रह कलेश में आकर फांसी लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया था.
खबरें और भी हैं...
कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी
चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही
नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार