सुसाइड का गढ़ बनता जा रहा राजस्थान का ये इलाका, अब 16 साल के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम
राजस्थान क्राइम न्यूज: सुसाइड का गढ़ राजस्थान का एक इलाका बनाता जा रहा है.अब 16 साल के छात्र ने खौफनाक कदम उठाया है. जानिए पूरा मामला क्या है.
कोटा न्यूज: होस्टल की छठी मंजिल से कूदकर कोटा कोचिंग के छात्र ने खुदकुशी कर ली. छात्र टेस्ट देकर होस्टल पहुंचा और छठी मंजिल से कूद गया.
होस्टल में लगे CCTV में कैद हुई घटना
कोटा में एक और कोचिंग छात्र पर पढ़ाई का तनाव इतना हावी हुआ कि उसने एग्जाम देने के तुरंत बाद कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से कूद कर जान दे दी.
महाराष्ट्र के अहमदनगर का रहने वाला था छात्र
छात्र आविष्कार महाराष्ट्र के अहमदनगर का रहने वाला था. जो कोटा के तलवंडी इलाके में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. छात्र शाम विज्ञान नगर इलाके में कोचिंग संस्थान में एग्जाम देने के लिए पहुंचा और एग्जाम खत्म होने से 5 मिनट पहले ही वह एग्जाम रूम से बाहर निकाला.
छात्र दौड़कर कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल पर पहुंचा
इसके बाद छात्र दौड़कर कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी.
छात्र की सीसीटीवी में तस्वीर भी कैद हुई
सुसाइड करने जा रहे छात्र की सीसीटीवी में तस्वीर भी कैद हुई है, छात्र भागता हुआ छत की तरफ गया और फिर ऊपर से छलांग लगा दी.
मृतक छात्र की उम्र 16 साल 11 महीने बताई गई
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. मृतक छात्र की उम्र 16 साल 11 महीने बताई गई है. छात्र अपने नाना नानी के साथ तलवंडी इलाके में रह रहा था. गौरतलब है कि वर्तमान में कई ऐसे छात्र हैं जो सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठा रहे हैं जो कि गलत है.
रिपोर्टर- केके शर्मा
ये भी पढ़ें-
Viral Snake Video: चारों तरफ से कस के लपेटा और सांप ने दूसरे सांप को निगला, देखिए वीडियो
कर्ज में डूबा सकती है खराब ग्रहों की स्थिति, जानें ये अचूक उपाय
भागवत पुराण के मुताबिक गर्भावस्था में करें ये 5 काम, बच्चे में...