रामगंजमंडी: कहासुनी में पिता पुत्र ने करवाया झूठा मुकदमा दर्ज, बाद में निकला फर्जी
कोटा जिले के चेचट थाना क्षेत्र में बोलेरो सवार युवक के साथ मारपीट और लूट के मामले में मुकदमा फर्जी निकला है. पुलिस ने मात्र 3 घंटे में ही झूठे मामले का खुलासा कर दिया.
Ramganjmandi: कोटा जिले के चेचट थाना क्षेत्र में बोलेरो सवार युवक के साथ मारपीट और लूट के मामले में मुकदमा फर्जी निकला है. पुलिस ने मात्र 3 घंटे में ही झूठे मामले का खुलासा कर दिया. वहीं थानाधिकारी बन्नालाल चौधरी ने बताया कि फरियादी बोलेरो सवार युवक कौशल अहीर और उसके पिता जगदीश ने लूट और मारपीट की कहानी रची और लूट के रुपयों का बिल बता कर लूट का मुकदमा दर्ज करवाया, जिसके अनुसार 3 बाइक युवकों ने वारदात वारदात की थी.
साथ ही पुलिस ने तीनों युवकों को डिटेन किया और पूछताछ की जिसमे तीनो ने लूट मारपीट नही होना बताया. ऐसे में फरियादी से भी पूछताछ की गई, जिसमें उसने खुद कबूला की कहासुनी के बाद तीनो को फंसाने के लिए पिता के साथ मिल कर झूठी रिपोर्ट दी. ऐसे में अब पुलिस पिता पुत्र में झूठा मुकदमा करने और पुलिस को भ्रमित करने का मामला दर्ज किया है.
वहीं थानेदार बन्ना लाल ने वताया की निवासी युवक कोशल अहीर अपने पिता के साथ थाने पहुंच कर लूट की वारदात होना बताया और 33 हजार रुपए की फसल का बिल भी दिखाया. इस आशय से जानकारी ली तो उसने बताया था कि रामगंजमंडी धानमंडी से गांव की ओर जा रहा था, इतने में सालेडा रोड़ पर तीन अज्ञात बदमाशो ने गाड़ी रुकवाकर मारपीट कर गाड़ी की चाबी लेकर, फसल के रुपए 33 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. ऐसे में फसल के बिल को देखकर लूट की वारदात का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेचट निवासी तीनो युवकों को डिटेन किया और उनसे पूछताछ की तो मामला केवल आपसी कहासुनी का निकला.
बता दें कि पुलिस ने बताया कि शुरुवात में मामला लूट का होने पर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई की ओर मुकदमे के अनुसार आरोपियों को डिटेन किया, जिनसे पूछताछ की गई. जिसमें सामने आया की बोलेरो सवार युवक तेज गति में सलेडा रोड़ पर जा रहा था. जितने में सामने से बाइक पर पवन,गौतम और कपिल आ रहे थे. ऐसे में गाड़ी से तीनो पर कीचड़ उछल गया, तो तीनो ने गाड़ी को रूकवाया, जिसके बाद बोलेरो सवार युवक और बाइक सवार के बीच आपसी कहासुनी, धक्का मुक्की हुई, जिसके बाद बाइक सवार वहा से चले गए, लेकिन कौशल अहीर ने ध्वेषता रखते हुए मौके से ही अपने पिता जगदीश अहीर को बुलाया और आपसी कहासुनी की बात कही.
आपको बता दें कि ऐसे में पिता जगदीश ने लूट की स्टोरी बनाई और 33 हजार रुपए को घर अली अलमारी में रख फसल का उसी दिन का बिल बेटे की जेब में रख दिया. बोलेरो की चाबी भी खुद ने गायब कर ली और फिर शुरू हुआ लूट मारपीट का ड्रामा, ग्रामीणों से मुद्दा बनवाया. आस-पास के सरपंचों को बुलाया. सभी थाने पहुंचे और लूट का मामला दर्ज करवा दिया.
Reporter: Himanshu Mittal
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा