Jhalawar: झालावाड़ शहर के मंगलपूरा टेक स्थित एक मोबाइल शॉप (Mobile Shop) में देर रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात (Theft) को अंजाम दिया और करीब 3 लाख रुपये कीमत के स्मार्टफोन व अन्य एसेसरी को चुरा ले गए. घटना का पता मोबाइल शॉप मालिक उस समय चला, जब वह सुबह दुकान पर पहुंचा और दुकान का शटर एक तरफ से खिसका हुआ नजर आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Bundi- सुसाइड नोट लिखकर कर्मचारी लापता, पत्नी ने करवाई रिपोर्ट दर्ज


मामले की जानकारी देते हुए मोबाइल शॉप मालिक महेंद्र मीणा ने बताया कि मंगलपुरा टेक पर उसकी राधा मोबाइल शॉप के नाम से दुकान है. आज सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा, तो दुकान के शटर की पत्ती एक तरफ से टूटी हुई नजर आई. ऐसे में जब उसने शटर खोलकर अंदर देखा, तो दुकान में रखे करीब 3 लाख रुपये मूल्य से अधिक कीमत के स्मार्टफोन (Smart Phone) और अन्य कीमती मोबाइल एसेसरी गायब मिली. 


यह भी पढ़ें- टॉवर से बैटरी और बीटीएस चुराने वाली गैंग का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार


जिस पर उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. उधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व डीएसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. कोतवाली थानाधिकारी कोमल प्रसाद ने कहा की आसपास के सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) को खंगाला जा रहा है, जल्द ही अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया जाएगा.
Report- MAHESH PARIHAR