टॉवर से बैटरी और बीटीएस चुराने वाली गैंग का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1044459

टॉवर से बैटरी और बीटीएस चुराने वाली गैंग का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

अन्य खुलासों को लेकर पुलिस आरोपियों से गहनता से अनुसंधान कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Baran: जिले के अटरू पुलिस (Atru Police) ने मोबाईल टावरों से बैटरी व बीटीएस चोरी (Theft) करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी हुए 2 बीटीएस बरामद कर लिए है. अन्य खुलासों को लेकर पुलिस आरोपियों से गहनता से अनुसंधान कर रही है.

यह भी पढ़ें- Baran के किशनगंज में तीसरे दिन भी स्वच्छ परियोजना के कार्मिकों की हड़ताल जारी

अटरू सीआई रामकिशन गोदरा ने बताया की 5 दिसबंर को थाना अटरू पर एक फरियादी ने रिपोर्ट दी थी. जिसमें बताया कि थाना ईलाका में गांव अर्डांद व अंताना में लगे मोबाईल टावरों (mobile towers) में लगे लाखों रुपये के किमती बीटीएस चोरी हो गए.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की जयपुर रैली पर विधायक मदन दिलावर का निशाना, कहा- फैल जाएगा कोरोना

पुलिस (Police) ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी. पुलिस ने चोरी के आरोपी बारां निवासी सुरेंद्र कुमार व कमल नागर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 2 बीटीएस बरामद कर लिए है. अन्य खुलासों को लेकर पुलिस आरोपियों से गहनता से अनुसंधान में जुटी हुई है.
Report- RAM MEHTA

Trending news