Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के झुंझुनूं में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद देर रात तक ईवीएम जमा करने का कार्य जारी रहा. झुंझुनूं जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के 1750 मतदान दल अपनी अपनी ईवीएम व अन्य मतदान सामग्री लेकर सेठ मोतीलाल कॉलेज पहुंची और उन्हें जमा करवाया.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के झुंझुनूं में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद देर रात तक ईवीएम जमा करने का कार्य जारी रहा. झुंझुनूं जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के 1750 मतदान दल अपनी अपनी ईवीएम व अन्य मतदान सामग्री लेकर सेठ मोतीलाल कॉलेज पहुंची और उन्हें जमा करवाया.
एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि आज हुए मतदान के अनुमानित आंकड़ें आ गए है. जिसके अनुसार 52.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि अंतिम आंकड़े शनिवार सुबह तक आएंगे.
उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 57.65 प्रतिशत मतदान झुंझुनूं विधानसभा में हुआ है. जबकि सबसे कम मतदान 48.53 प्रतिशत खेतड़ी विधानसभा में हुआ है। इधर, फतेहपुर विधानसभा की ईवीएम भी एक साथ फतेहपुर में जमा की गई, जो कड़ी सुरक्षा के साथ रात को झुंझुनूं लाई जाएगी. इसके बाद सभी ईवीएम स्ट्रान्ग रूम में रखी जाएगी. जिनकी थ्री लेयर सुरक्षा सुनिश्चित की गई है.
बात करें लोकसभा चुनाव 2019 की तो इस साल हुए चुनाव से 11.12 % कम है. इस बार मतदान कम रहने का मुख्य कारण शादी, परीक्षा व फसल कटाई को माना जा रहा है. दोपहर 1 बजे तक खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र का मतदान 26.23 प्रतिशत रहा उसके बाद दोपहर को आराम करके मतदाता अपना मत डालने पहुंचे जो मतदान समाप्ति तक 48.53% मतदान हुआ. अन्तिम 5 घण्टे मे 22.30% मतदाताओं ने ही मतदान किया. खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के बुथ संख्या 58 लाखर में सबसे अधिक 65% मतदान हुआ जबकि सबसे कम भिटेरा के बुथ संख्या 123 पर 31% मतदान हुआ.
जिसमें राजस्थान पुलिस, आरएसी और सीएपीएफ के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे. वहीं पूरे भवन को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है. इधर, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने शांतिपूर्ण मतदान पर सभी टीम सदस्यों को बधाई दी है.