Lok Sabha Elections 2024: पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे के तहत तीन लोकसभा सीटों पर चुनावी रेली करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के राजस्थान दौरे पर रहे. वहीं अब पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान की तीन लोकसभा सीटों पर पीएम नरेंद्र मोदी की रैली प्रस्तावित है.
Trending Photos
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होने जा रहे हैं. पहलें चरण के तहत 19 अप्रैल तो वहीं दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इससे पहले बीजेपी के बड़े नेता राजस्थान का दौरा कर रहे हैं.
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के राजस्थान दौरे पर रहे. वहीं अब पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान की तीन लोकसभा सीटों पर पीएम नरेंद्र मोदी की रैली प्रस्तावित है.
पीएम मोदी का राजस्थान दौरा 2 अप्रैल यानी आज, 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को है. बताया जा रहा है कि वह जयपुर ग्रामीण, चूरू और नागौर सीट पर चुनावी रैली करेंगे. 2 अप्रैल को यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर के कोटपूतली में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस चुनावी आमसभा में विपक्षी दलों को ललकारेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे. इस बाद 5 अप्रैल को चूरू और 6 अप्रैल को पीएम मोदी की नागौर में सभा होगी
इस सभा को लेकर प्रदेश बीजेपी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को खुद तैयारियों का जायजा लिया. सभा को देखते हुए जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभा के दौरान जयपुर-दिल्ली हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
वहीं अमित शाह ने राजस्थान दौरे के दौरान कहा कि देश में जातिवाद समाप्त हो गया, कुछ लोगों के दिमाग में जातिवाद है, लेकिन जनता में कहीं भी जातिवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी को मन में गलफहमी शंका नहीं पालनी नहीं है, मेरी गारंटी हम 25 सीट जीत रहे हैं . इसके साथ ही शाह ने कहा कि देश में अब वो स्थिति आ गई है कि पच्चीस प्रतिशत जनता मानकर बैठी है हम वोट डालने नहीं जाएंगे तो भी मोदी सरकार आ जाएगी. ऐसे में इस तरह के लोग जो बीजेपी का वोटर हैं लेकिन वोट डालने नहीं जाते हैं. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि इनका वोट डल जाए. वोट डलवाने के लिए कार्य का विभाजन किया जाए.