Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी किए गए भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी- 2024 को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी किए गए भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी- 2024 को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 10 वर्ष का कार्यकाल अतुलनीय और अकल्पनीय है और अबकी बार 400 पर नारे के साथ भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी 2024 जारी किया गया है.जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखने के साथ अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने पर भी ध्यान दिया गया है.
वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. जबकि भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र देश को तोड़ने वाला देश को भ्रमित करने वाला है, 2018 के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने की बात कही, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी लेकिन अभी तक उन घोषणाओं को धरातल पर नहीं ला पाए.
वहीं अभी भी कांग्रेस ईवीएम पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं अभी भी कांग्रेस वन नेशन वन इलेक्शन पर विरोध प्रकट कर रहे हैं तो यह कहीं ना कहीं दिशाहीन और देश को तोड़ने वाली विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में देश के सभी नागरिकों को समाहित किया गया है,
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से लगाए गए आरोपो पर बहस करने की चुनौती दी.इस अवसर पर निम्बाहेड़ा के विधायक श्री चंद कृपलानी और पूर्व विधायक अशोक नवलखा भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:अलवर में 300 मीटर पहले ही रुका प्रियंका गांधी का रोड़ शो,जानिए वजह..