जयपुर: जयपुर के विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गुरुवार को जुआ खेलने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पैसे और ताश के पत्ते बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर शाम को पुलिस इलाके में जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस के पास मुखबीर द्वारा सूचना पहुंची कि रोड नंबर 17 के बीएसएनल ऑफिस के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उनके ठिकाने पर घेराबंदी की. पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोग भागने लगे. लेकिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से इलाके में जुआ खेल रहे थे. जिसका विरोध करने पर वो लोगों से लड़ाई करने पर उतारू हो जाते थे.