मकराना, नागौर न्यूज:  मकराना के मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत की अंडर 16 आयु वर्ग की भारतीय फुटबॉल टीम ने एशिया चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बांग्लादेश को दो जीरो से हराकर जीता था. इसके बाद मकराना निवासी मोहम्मद कैफ के मकराना पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने विशाल जुलूस निकालकर जगह-जगह स्वागत किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 3 सितंबर को भूटान में शुरू हुई चैंपियनशिप


अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल अंडर 16 चैंपियनशिप 3 सितंबर को भूटान में शुरू हुई. जिसमें एशिया के छह देश भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और मालदीव ने भाग लिया था. फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया, जिसमें भारत विजेता रहा. अंडर 16 आयु वर्ग की भारतीय फुटबॉल टीम का कप्तान मकराना शहर के निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद सईद को बनाया गया था.



कैफ के पिता मोहम्मद सईद उर्फ बाबूलाल भाटी स्वयं भी फुटबॉल खिलाड़ी हैं और दो बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं. शुरू से ही कैफ को फुटबॉल का काफी शौक रहा हैं. अपने पिता के साथ प्रतिदिन मकराना के रफी अहमद किदवई स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए जाता था. कैफ के आज मंगलवार को मकराना आगमन पर मंगलाना चौराहे से जुलूस शुरू हुआ जो वसुंधरा नगर, आनंद नगर, सुभाष नगर, बस स्टैंड, इमाम चौक, जय शिव चौक, रेलवे स्टेशन, दो मस्जिद होते हुए उनके निवास स्थान पुलिया फाटक पहुंचा. इस दौरान जगह-जगह जुलूस का लोगों ने स्वागत किया और लोगों में काफी उत्साह भी दिखाई दिया.


कैफ की कप्तानी में भारतीय टीम को विजय मिलने पर सिटी क्लब मकराना के संरक्षक व विधायक रूपाराम मुरावतिया, नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, सिटी क्लब अध्यक्ष अब्दुल सलाम भाटी, सचिव मोहम्मद हनीफ गौड़, उपाध्यक्ष रामकरण किरडोलिया, कोषाध्यक्ष अनवर अली, सिटी क्लब के पूर्व कप्तान मोहम्मद इकबाल रांदड़, जैनुल आब्दीन, बबलू गैसावत, किशनाराम मुरावतिया सहित शहरवासियों ने खुशी मनाई.


 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Politics: सनातन धर्म मामले में गजेंद्र सिंह का भाषण हुआ वायरल, ओवैसी ने मंत्री पर उठाए सवाल


हां, इस उपाय से कभी नहीं होगी डायबिटीज!जिनको है उनकी रहेगी कंट्रोल


Rajasthan Weather Update: चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत,आज और कल बारिश का अलर्ट


जानिए, हाईवे के इन ट्रैफिक साइन का मतलब और बचा लीजिए 'जान'