Nagaur : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में कुचामन विकास समिति के साथ सैकड़ों की संख्या में कुचामन रेलवे स्टेशन पर शहरवासी पहुंचे ओर जम्मूतवी- जैसलमेर एक्सप्रेस के ड्राइवर का भव्य स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन को सांसद बेनीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान कुचामन विकास समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष नटवरलाल वक्ता और उपाध्यक्ष श्यामसुंदर मंत्री ने कुचामन रेलवे स्टेशन के विकास और कई ट्रेनों के ठहराव को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को एक ज्ञापन सौंपा.


बेनीवाल ने आश्वासन दिया है कि जल्दी एक और नई सौगात दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कुचामन ही नहीं संपूर्ण नागौर जिले के रेलवे स्टेशनों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. इस दौरान स्टेशन मास्टर राजकुमार, मास्टर शकील मोहम्मद , समाजसेवी भूराराम शेषमा, रमेश चावला , अंकित टेलर, अशोक कुमार, रामेश्वर लाल, नारायणपूरा सरपंच आदि शहरवासी मौजूद रहे.


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन ने12 जून से जैसलमेर से प्रस्थान कर कुचामन सिटी स्टेशन पर सुबह 8 बजे पहुंची और 8:05 बजे प्रस्थान किया . इसी प्रकार जम्मूतवी-जैसलमेर एक्सप्रेस 12 जून से जम्मूतवी से प्रस्थान कर कुचामन सिटी स्टेशन पर शाम 7:43 बजे आज पहुंची और 7:45 बजे प्रस्थान किया.


टोंक की गुड्डी बनना चाहती है डॉक्टर, लेकिन आधार कार्ड बना रोड़ा


हमेशा आधी नींद में होती है चिड़िया, इस वजह से कभी नींद नहीं होती पूरी