नागौर में मुस्लिम भाई ने भरा करोड़ों का मायरा, सोना-चांदी और जमीन देख फटी रह गई लोगों की आंखें
Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा शहर के मुस्लिम समाज में एक भाई अपनी बहन को करोड़ों का मायरा भरा है. इतना सारा सोना-चांदी और जमीन देख कार्यक्रम में मौजूद लोगों की आंखे फटी रह गई.
Rajasthan News: नागौर जिले में इन दिनों मायरा बहुत ही चर्चा में बना रहता है. यहां भाई अपनी बहन के करोड़ों रुपए तक का मायरा (भात) भर देते हैं. वहीं रियासत काल का जायल के खियाला का ऐतिहासिक मायरा प्रसिद्ध है. हिन्दू समाज विशेषकर किसान कौमों में समय- समय पर बड़े मायरे देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार नागौर जिले में कुछ अलग ही देखने को मिला है.
दरअसल, हर बार हिंदू समाज द्वारा ही अपनी बहन के करोड़ों रुपयो की भात भरी जाती है, लेकिन इस बार नागौर के कुचेरा शहर के मुस्लिम समाज में भी एक भाई अपने अपनी बहन को 1 करोड़ 38 लाख का मायरा भरा है. कुचेरा के कमलिया तेली मुस्लिम समाज के परिवार में यह मायरा भरा गया. 1 करोड़ 38 लाख के मायरा में 15 तोला सोना, 2 किलो चांदी, 21 लाख नगद और मारवाड़ मूण्डवा में सीमेंट फैक्ट्री के पास दो बीघा जमीन भाइयों ने बहन को मायरा में दिया है.
जानकारी के अनुसार, मुंडवा निवासी शौकत खोखर, तारु मोहम्मद खोखर पुत्र शौकत, रुस्तम, अशफाक, रियाज, आर्यन ने अपनी बहन रुखसाना तगाला पत्नी बाबू अली तगाला को समाज के मौजीज लोगों की उपस्थिति में मायरा दिया. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों के साथ हिंदू समाज के लोग भी मायरे के कार्यक्रम में शामिल हुए.
मायरा रिश्तों को निभाने वाली सामाजिक रस्म
मायरा एक सामाजिक रस्म है, जिसमें भांजे भांजियों की शादी में भाई और पीहर पक्ष की ओर से बहन को चुनरी ओढ़ाकर शादी में नगदी, गहने आदि बतौर शगुन दिया जाता है. आमतौर पर मुस्लिम समाज में सामान्य मायरा भरा जाता है, लेकिन खोखर परिवार की ओर से भरा गया यह मायरा काफी चर्चित रहा.
ये भी पढ़ें- जयपुर से गायब होंगे भिखारी ! राइजिंग राजस्थान से पहले शहर में बेगर्स फ्री कैंपेन
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!