शहर में पेयजल की भारी किल्लत को देखते हुए पीने के पानी के लिए वार्ड वार्डवासियों को दर-दर भटकते हुए को देखकर पार्षद गणपत बोराणा के मन में यह भाव जगा है. इसी भाव को देखकर वार्ड वासियों ने कहा है कि पार्षद हो तो गणपत बोराणा जैसा, जो वार्डवासियों के लिए भगवान भागीरथ का अवतार बनकर आगे आए हैं.
Trending Photos
Sojat: भीषण गर्मी और पेयजल किल्लत को लेकर वार्डवासियों का हलक तर करने के लिए पार्षद गणपत बोराना ने एक अनूठी पहल शुरू की है. अपने वार्ड में प्रत्येक परिवार को घर में शुद्ध मीठा शीतल RO फिल्टर कैंपर का पानी पूरी भीषण गर्मी तक रोजाना निजी खर्चे से घर-घर पहुंचाने का जिम्मा लिया है. साथ ही नगरपालिका के सभी अपने साथी पार्षदों को भी प्रत्येक घर में कैंपर शुरू करने के लिए प्रेरित भी किया है.
शहर में पेयजल की भारी किल्लत को देखते हुए पीने के पानी के लिए वार्ड वार्डवासियों को दर-दर भटकते हुए को देखकर पार्षद गणपत बोराणा के मन में यह भाव जगा है. इसी भाव को देखकर वार्ड वासियों ने कहा है कि पार्षद हो तो गणपत बोराणा जैसा, जो वार्डवासियों के लिए भगवान भागीरथ का अवतार बनकर आगे आए हैं.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले के बीच इमाम का बड़ा बयान, कहा- कुतुब मीनार में ASI ने बंद करवाई नमाज
पार्षद द्वारा वार्ड संख्या 16 में जल ही जीवन है, जल सेवा-जन सेवा की भावना से आज से पुरे वार्डवासियों के प्रत्येक परिवार, घर मे शुद्ध मीठा शीतल RO फिल्टर कैंपर का पानी पूरी भीषण गर्मी तक रोजाना निजी खर्चे से उपलब्ध करवाया जाएगा, अनुमानित पूरे वार्ड में 100 से ज्यादा कैंपर घर घर मुहैया करवाए जाएंगे.
नलकूपों में गिरता जल स्तर चिंता का विषय
क्षेत्र के आसपास के नलकूपों और ट्यूबवेल ही एकमात्र पीने के पानी का स्रोत बचा था परंतु आज कई ट्यूबवेलों में पानी खत्म होने की कगार पर है. लगातार भूगर्भ में गिरता जल स्तर के कारण आम लोगों को पीने का पानी तक भी उपलब्ध नहीं हो रहा है. आज समूचे शहर में सैकड़ों की मात्रा में की वैल्यू से ट्रैक्टर द्वारा पानी भरकर शहर में मोटी राशि लेकर उपलब्ध कराया जा रहा है. जलदाय विभाग द्वारा तो 10 दिन के अंतराल में भी पानी पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है. पेयजल सप्लाई का पानी का टीडीएस 2500 टीडीएस 2500 तक है, जो इतना खारा है कि पानी पीने योग्य नहीं है. सुबह सवेरे हर घर परिवार के लोग पीने योग्य पानी ढूंढने के लिए दर-दर भटकते फिर रहे हैं.
आज समूचे राजस्थान में भीषण प्रंचड आग बबूला गर्मी पड़ रही है, दूसरी ओर अकाल और सूखाग्रस्त की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में हर समाजसेवको को जनसेवा के लिए आगे आना चाहिए. भीषण और प्रचंड गर्मी के साथ अकाल और सूखा की विकट परिस्थितियों में ऐसे समाजसेवियों की सेवा प्रेरणादायक और अनुकरणीय पहल है.
Reporter- Subhash Rohiswal