Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1980559
photoDetails1rajasthan

Rajasthani Food: 'बाजरे की राब' सर्दी के लिए है खास,सेहत को मिलेंगे कई फायदे

राजस्थान की रबड़ी का स्वाद लिए बिना राजस्थान की कोई भी यात्रा अधूरी है. यहां की लजीज रबड़ी दुनियाभर में मशहूर है. इसको  भारतीय पारंपरिक फूड भी कहा जाता है.   

रबड़ी को 'राब' ?

1/5
रबड़ी को 'राब' ?

राजस्थान में मिलने वाली रबड़ी को 'राब' भी कहा जाता है. यह रबड़ी  लजीज के साथ- साथ हद हेल्दी भी होती है. 

 

बीमारियों का खातमा

2/5
बीमारियों का खातमा

रबड़ी के बारे में यहां तक भी कहा जाता है की इसे  खाने से सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी समस्या खत्म हो जाती है.बाजरे की राब पीने से  इम्यूनिटी भी  बढ़ेगी, बाजरे की राब ब्लड फ्लो के लिए बेहतर, बाजरे की राब ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है

राजस्थान की रबड़ी

3/5
 राजस्थान की रबड़ी

राजस्थान में रबड़ी (बाजरे की राब)  घी, अदरक और गुड़ से तैयार होता है. 

 

अनोखा अंदाज

4/5
अनोखा अंदाज

राजस्थान में रबड़ी को दूध और मक्के के आटे को मिला करभी बनाया जाता है.

रबड़ी की सामग्री

5/5
रबड़ी की सामग्री

रबड़ी (बाजरे की राब) बनाने के लिए दूध ,चीनी ,बादाम ,पिस्ता,हरी इलायची पिसी ,केसर आदि सामग्री का इस्तेमाल होता है.