Budhwar ke Upay: बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा होती है. भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं, इसलिए इस दिन आप कुछ आसान उपाय करके अपने जीवन से परेशानियों को दूर कर सकते हैं.
बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से कंडली में बुध मजबूत होता है, साथ ही मां लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा बनी रहती है.
आर्थिक समस्याओं से और कर्ज से परेशान हैं तो हर बुधवार को ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते हैं और सभी प्रकार के विघ्न भी दूर होते हैं. ध्यान रखें कि ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करने के बाद भगवान गणेश की आरती करना जरूरी होता है.
हर बुधवार को भगवान गणेश को शमी पत्ता और दुर्वा चढ़ाएं. दूर्वा अर्पित करने से भगवान गणेश हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
बुधवार के दिन गाय को हरी घास या पालक खिलाना चाहिए. ऐसा करने से 33 करोड़ देवी-देवताओं का आशीर्वाद और ग्रह दोष दूर होता है. वहीं आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
बुधवार के दिन बुध ग्रह के मंत्रों का जप करने से कारोबार में सफलता मिलती है. ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स बुधाय नम, ॐ बुं बुधाय नम अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नम.