Dev Uthani Ekadashi Upay: देवउठनी एकादशी को सुबह-सुबह करें ये महाउपाय, कंगाली भागेगी कोसों दूर

Dev Uthani Ekadashi Upay: इस साल 12 नवंबर को  देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन किए गए कुछ महाउपाय आपकी किस्मत बदल सकते हैं.

 

1/5

शुभ मुहूर्त

 1/5

कार्तिक माह की एकादशी 11 नवंबर को शाम के 6:46 बजे से शुरु हो जाएगी और यह 12 नवंबर को शाम 04:04 बजे तक रहेगी.  व्रत 12 नवंबर को रखा जाएगा.

2/5

इस मंत्र को पढ़ें

 2/5

देवउठनी एकादशी के दिन सबसे पहले उठते ही अपनी हथेलियों को देखें. साथ ही 'कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले तु गोविंदः प्रभाते करदर्शनम् .' श्लोक पढ़ें.