Dhanteras 2024: पावन पर्व धनतेरस को धन, सुख-समृद्धि और सौभाग्य का त्योहार कहा जाता है. साथ ही इस दिन नई चीजें खरीदने की भी परंपरा है. ऐसे में हम आपको आज उन 10 चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे धनतेरस के दिन खरीदने से सुख और समृद्धि बनी रहती है.
1/5धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदना उत्तम फलदायी माना जाता है. अगर आप धनतेरस के दिन दिन सोना-चांदी खरीद रहे हैं, तो शुभ मुहूर्त को देखकर ही खरीदें.
2/5धनतेरस के दिन हल्दी, नमक और बर्तन अवश्य खरीदें. हल्दी को पवित्रता और शुभता का प्रतीक माना जाता है. वहीं नमक नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. धनतेरस के दिन बर्तन भी खरीदना चाहिए. धनतेरस पर बर्तन खरीदने का सीधा संबंध धन वृद्धि से जुड़ता है. मान्यता के अनुसार नए बर्तन खरीदने से घर में धन का आगमन होता है.