Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1985761
photoDetails1rajasthan

Rajasthani Sweet: मीठा खाने का मन है, तो एक बार जरुर खाएं रादस्थान की शाही मिठाई मोहन थाल

राजस्थान कि मिठाईयों का स्वाद पूरे देश भर में फेमस है. राजस्थान की मिठाईयों में मोहनथाल बर्फी, मावा कचोरी,कलाकंद,घेवर, मूंग की दाल का हलवा पेमस है. 

शाही मिठाई

1/6
शाही मिठाई

राजस्थान कि मिठाईयों में मोहन थाल  को शाही मिठाई में जाना जाता है. ये स्वाद कलियों को अचंभीत  करने वाली उतनी ही शाही है.

खास व्यंजन

2/6
 खास व्यंजन

मोहन थाल राजस्थान का अनोखा और खास व्यंजन है. इसे  बेसन व सूखे मेवों से बानाया जाता है. 

 

मनमोहक स्वाद

3/6
मनमोहक स्वाद

मोहन थाल में राजस्थान का एक पारंपरिक मिठाई है . इसमें गुलाब जल और इलायची, केसर मनमोहक  स्वाद देते हैं. साथ ही इसे सुगंधित सुगंध देते हैं. 

कम वक्त में तैयार

4/6
कम वक्त में तैयार

कटे हुए नट्स का एक टुकड़ा  मिठाई को और समृद्ध बना देता है. इसे अन्य मिठाइयों की तुलना में कम वक्त में तैयार की जा सकती है. 

मिठा खाने के सौकिन

5/6
मिठा खाने के सौकिन

मोहन थाल को मिठा खाने के सौकिन बड़े चाव से खाते हैं, मिठे में मोहन थाल को ट्राई कर सकते हैं. 

सामग्री

6/6
सामग्री

मोहन थाल बनाने के लिए सामग्री में आपके पास  बेसन ,दूध ,चीनी ,काजू , बादाम,पिस्ता ,घी होना चाहिए.