कम पैसों में तगड़ी शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं राजस्थान के ये मार्केट्स, झोला भर-भर ले जाते हैं लोग

Rajasthan markets: अगर आप भी राजस्थान के सैर सपाटे पर निकले का सोच रहे हैं और तरह-तरह की चीजें खरीदना चाहते हैं तो हम आपको राजस्थान बेस्ट और सस्ते बाजार के बारे में आपको बताते हैं.

1/5

बड़ा बाजार

 1/5
उदयपुर का बड़ा बाजार भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां सस्ते दामों में पारंपरिक लहंगा-चोलिस, साड़ी, जूते, प्राचीन कलाकृतियां, रंगे कपड़े, चमड़े का सामान और पारंपरिक  आभूषण आदि मिलते हैं.
2/5

नई सरकी

 2/5
जोधपुर का नई सरकी बाजार भी लोगों को बेहद पसंद आता है. यहां पर भी सामान काफी सस्ते दामों में मिलता है. यहां मुख्यता राजस्थानी मोजरी और हाथ से पेंट की गई साड़ियां मिलती है.