Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2502936
photoDetails1rajasthan

कम पैसों में तगड़ी शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं राजस्थान के ये मार्केट्स, झोला भर-भर ले जाते हैं लोग

Rajasthan markets: अगर आप भी राजस्थान के सैर सपाटे पर निकले का सोच रहे हैं और तरह-तरह की चीजें खरीदना चाहते हैं तो हम आपको राजस्थान बेस्ट और सस्ते बाजार के बारे में आपको बताते हैं.

जौहरी बाजार

1/5
जौहरी बाजार
गहनों की शौकीन महिलाओं के लिए जयपुर का जौहरी बाजार किसी जन्नत से कम नहीं हैं. इस बाजार में आपको हर तरह की ज्वैलरी कलेक्शन मिल जाएगा. यहां सोना के साथ-साथ हाथ से बने हुए कीमती और अर्ध-कीमती पत्थर मिलते हैं.

बापू बाज़ार

2/5
बापू बाज़ार
जयपुर में बापू बाज़ार भी बेहद फेमस है. यह जौहरी बाज़ार के पास ही स्थित है. यहां पर सभी पारंपरिक राजस्थानी वस्तुएं मिलती हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. वैसे ये बाजार राजस्थानी जूतों के लिए काफी फेमस है.

घंटाघर बाजार

3/5
घंटाघर बाजार
जोधपुर का घंटाघर बाजार भी काफी लोकप्रिय और फेमस है. यह मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के मसाले बेचने के लिए जाना जाता है. घंटाघर बाजार में, आपको सभी विदेशी स्थानीय मसाले भी आसानी से मिल जाएंगे.

नई सरकी

4/5
नई सरकी
जोधपुर का नई सरकी बाजार भी लोगों को बेहद पसंद आता है. यहां पर भी सामान काफी सस्ते दामों में मिलता है. यहां मुख्यता राजस्थानी मोजरी और हाथ से पेंट की गई साड़ियां मिलती है.

बड़ा बाजार

5/5
बड़ा बाजार
उदयपुर का बड़ा बाजार भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां सस्ते दामों में पारंपरिक लहंगा-चोलिस, साड़ी, जूते, प्राचीन कलाकृतियां, रंगे कपड़े, चमड़े का सामान और पारंपरिक  आभूषण आदि मिलते हैं.