Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2479315
photoDetails1rajasthan

karwa chauth Thali Decoration 2024: करवा चौथ पर अपनी पूजा की थाली को ऐसे दें राजस्थानी टच, देखते रह जाएंगे लोग

karwa chauth Thali Decoration 2024: करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जानें वाला है. इस दिन का महिलाओं को खासा इंतजार रहता है. 16 श्रृंगार से लेकर पूजा से जुड़ी हर चीज उनके लिए बेहद खास होती है.

थाली को दें राजस्थानी लुक

1/5
थाली को दें राजस्थानी लुक

अपनी पूजा की थाली को आप इस खास दिन पर अलग लुक दे सकती हैं. अपनी थाली को राजस्थानी टच देने के लिए इन गोटादार डिजाइनों को फोलो करके थाली खूबसूरत बना सकती हैं और सबकी वाहवाही लूट सकती हैं.

करवा माता की करें पूजा

2/5
करवा माता की करें पूजा

करवा चौथ पूजा की थाली सामग्री में करवा माता की फोटो रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि करवा चौथ के दिन करवा माता की ही पूजा-अर्चना की जाती है.

सींक है पूजा का अहम हिस्सा

3/5
सींक है पूजा का अहम हिस्सा

करवा चौथ पूजा की थाली सामग्री में सींक रखना जरूरी होता है. सींक को माता की शक्ति का प्रतीक माना गया है.

करवा का न होना अशुभ

4/5
करवा का न होना अशुभ

करवा चौथ की पूजा में मिट्टी का छोटा सा घड़ा, जिसे करवा कहते हैं, होना बेहद जरूरी होता है. इसके बिना पूजा अधूरी और अशुभ मानी जाती हैं.

छलनी और दिया है जरूरी

5/5
छलनी और दिया है जरूरी

पूजा की थाली में छलनी और आटे का दिया भी अहम होता है. इस छलनी का प्रयोग सुहागिन महिलाएं चांद को देखने के लिए करती है. आटे के दिए से आरती करने पर मां करवा प्रसन्न होती है.