जानिए, सावन के म घर पर शिवलिंग पूजा करना सही या गलत है क्योंकि महादेव को श्मशान वासी भी कहा जाता है. ऐसे में इसको लेकर क्या है मान्यताएं हैं?
सावन के महीने में महादेव की पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि सावान के महीने में महादेव की सच्चे दिल के पूजा की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि सावन के महीने में शिवलिंग को घर पर स्थापित कर महादेव की पूजा की जा सकती है या नहीं क्योंकि महादेव को श्मशान वासी भी कहा गया है.
दरअसल, महादेव की पूजा घर में शिवलिंग स्थापित कर की जा सकती है क्योंकि उनके कई रूप माने जाते हैं... भक्त उनको जिस रूप में पूजता है मान्यता है कि महादेव भक्त की उसी रूप में पूजा स्वीकार करते हैं.
सावन के महीने में शिवलिंग घर में स्थापित कर की जाए तो घर के वास्तु दोष भी दूर होते हैं.
सावन के महीने में शिवलिंग पर अगर काले तिल और आंकड़े का फूल चढ़ाया जाए तो महादेव की विशेष कृपा बनी रहती है..साथ ही वास्तु से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होती है.
हालांकि ये स्टोरी विभिन्न मान्यताओं के आधार पर है इसलिए संबंधित विषय में आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले सकते हैं.