Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है. इस दिन बजरंबली की पूजा-अर्चना पूरे मन से करने पर हर मनोकामना पूरी होती है.
ज्योतिशास्त्र के मुताबिक अगर आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर है, तो इसे मजबूत करने के लिए एक लाल कपड़े में नारियल को बांधे और इसे हनुमान जी के मंदिर या नदी-नहर में प्रवाहित कर दें. ऐसा 5 मंगलवार करना चाहिए. इससे आपका मंगल मजबूत होगा.
पवन पुत्र हनुमान मंगल ग्रह के स्वामी हैं. आपकी कुंडली में यदि मंगल ग्रह दोष है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से कुंडली में मंगल ग्रह दोष दूर होता है.
मंगलवार के दिन बंदर को गुड़, चना, केला या फिर मूंगफली जरूर खिलाएं. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. पैसों की कमी दूर होती है.
कर्ज के कारण परेशान है तो मंगलवार के दिन व्रत कर हनुमान जी का ध्यान करें. साथ में ही 108 बार ओम हनुमते नम: का जाप करें.
हर मंगलवार हनुमान जी के सामने तेल का दिया जलाएं. साथ ही उनके चरणामृत का पानी घर के कोने-कोने में छिड़कें. ऐसा करने से निगेटविटी दूर होती है.