विधायक जयपुर से चार्टर्ड विमान द्वारा जैसलमेर जाएंगे. जयपुर एयरपोर्ट से तीन चार्टर जाएंगे. पहले चार्टर में 37 लोग जैसलमेर रवाना होंगे.
विधायक जयपुर से तीन चार्टर विमान द्वारा जैसलमेर जाएंगे. पहले चार्टर में 37 लोग जैसलमेर रवाना होंगे. दूसरे चार्टर्ड विमान में 10 लोग रवाना होंगे. वहीं, तीसरे चार्टर्ड विमान में 7 लोग जाएंगे. कुल 3 चार्टर से 54 लोग होंगे रवाना जैसलमेर होने हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी अविनाश पांडे भी विधायकों के साथ जैसलमेर जाएंगे. 13 अगस्त तक विधायकों के वहीं रखने की तैयारी की गई है.
विधायकों के सूर्यरगढ़ होटल में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी मंत्री हरीश चौधरी और साले मोहम्मद को दी गई है. जैसलमेर की होटल सूर्यगढ़ पैलेस में कांग्रेस के विधायकों को ठहराया जाएगा.
मंत्री हरीश चौधरी, विधायक रामलाल जाट, प्रशांत बैरवा, गोपाल मीणा, भरत सिंह कुंदनपुर, रीटा चौधरी, रुपाराम, दयाराम परमार, कांति मीणा, राजकुमार गौड़, दीपचंद खेरिया, रामकेश मीणा, महेंद्र बिश्नोई, दानिश अबरार, राजेंद्र गुढ़ा, रोहित बोहरा, हाकम अली, इंदिरा मीणा, मीना कंवर, गिर्राज सिंह मलिंगा, अमीन काज़गी, जौहरिलाल मीणा, महादेव सिंह खंडेला, पदमाराम मेघवाल, अशोक बैरवा और ख़िलाड़ीलाल बैरवा पहली फ्लाइट से रवाना हो रहे हैं.
विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करने के पीछे कई अहम कारण बताये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि अब हॉर्स ट्रेडिंग का रेट अनलिमिटेड हो गया है. विधायकों को प्रलोभन से बचाने की वजह भी शिफ्टिंग है. टूरिज्म के लिहाज से भी राजस्थान की बेस्ट डेस्टिनेशन जैसलमेर है. कई विधायकों ने होटल में बोरियत होने की बात भी कही थी.