Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1753097
photoDetails1rajasthan

Rajasthan : ऊंट को निवाला बनाने की फिराक में था मगरमच्छ, फिर हुआ ये कि दाव पड़ा उल्टा, देखें तस्वीरें

Crocodile Camel Fight Photos Kota : कोटा में मगरमच्छ के शिकार करने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें लंबा मगरमच्छ नदी किनारे शिकार की तलाश में था, इस दौरान एक ऊंट उसकी रेंज में आ गया. मगरमच्छ दबे पांव नदी से निकला. फिर मौके देखकर शिकार की तरफ बढ़ने लगा. इस दौरान शिकार के नजदीक पहुंचते ही लपक गया.  

आदिल ने क्या देखा

1/5
आदिल ने क्या देखा

घटना कोटा के चंदलोई नदी की. इस दुर्लभ नजारे को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आदिल सैफ ने अपने कैमरे में कैद किया. आदिल ने बताया- बुधवार को दोपहर 3 बजे करीब हनुमतखेड़ा स्थित चंद्रलोई नदी पर गए थे. नदी के किनारे बैठकर फोटोग्राफ खींच रहे थे. नदी का दूसरा छोर करीब 30 फिट दूरी पर है. वहां भारी भरकम मादा मगरमच्छ पानी से बाहर निकली. उसी दौरान नदी किनारे दो ऊंट पेड़ की डाली से पत्ते खा रहे थे. उन्हें मगरमच्छ के आसपास होने का अंदाजा नहीं था.

 

मगरमच्छ ने मौका देख ऊंट पर हमला किया

2/5
मगरमच्छ ने मौका देख ऊंट पर हमला किया

दबे पांव मादा मगरमच्छ ऊंट के करीब गई. थोड़ा इंतजार किया, फिर मौका देखकर ऊंट पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से ऊंट घबरा गया. उसने अपने पैर उछाल दिया. मगरमच्छ के दांत ऊंट के पैर के लगे. ऊंट ने खुद का बचाव करते हुए दौड़ गया. शिकार मगरमच्छ के हाथ नहीं आया.

500 से 700 मगरमच्छ रहते हैं

3/5
500 से 700 मगरमच्छ रहते हैं

आदिल ने बताया- ये नदी मानस गांव से होते हुए चंबल में मिलती है. चंद्रलोई नदी में करीब 500 से 700 मगरमच्छ हैं. नदी किनारे खेत व जंगली पेड़ पौधे लगे हैं. अक्सर इस इलाके में मगरमच्छ के हमले की खबरें सामने आती रहती हैं.

नदी किनारे मगरमच्छ ने दे रखे अंडे

4/5
नदी किनारे मगरमच्छ ने दे रखे अंडे

आदिल ने बताया- नदी किनारे मगरमच्छ ने अंडे दे रखे है. जो रेत में खड्डा कर अपना घोंसला बनाती है. मादा मगरमच्छ गर्मियों के मौसम में एक बार में 46 अंडे देती है. अंडे से निकलने वाले बच्चों का लिंग टेंपरेचर पर निर्भर करता है.  मगरमच्छ 1 साल तक बच्चे की रक्षा करते हैं. बच्चे कीड़ों व छोटी मछली को खाते हैं.  

अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए मगरमच्छ ने किया हमला

5/5
 अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए मगरमच्छ ने किया हमला

साथ ही पक्षी, स्तनधारी जीवों का शिकार करते हैं. उन्होंने बताया- ऊंट नदी किनारे पेड़ की डाली खा रहा था. सम्भवतयाः मगरमच्छ को लगा कि ऊंट उसके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है. अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए मादा मगरमच्छ नदी से निकलकर बाहर आई.  उसने बाहर आकर थोड़ी देर इंतजार किया. जैसे ही ऊंट मूवमेंट किया. उसी समय मगरमच्छ ने ऊंट पर अटैक कर दिया.