Rajasthan News: राजस्थान की शादियों में कई तरह की रस्में निभाई जाती हैं. वहीं, कुछ ऐसी अनोखी परंपराएं होती है, जिनको सुनकर उन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है.
राजस्थान के बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर के मांडवी चोखले में थप्पड़ मारकर शादी तय की जाती है. इस दौरान लड़की वाले लड़के वालों को थप्पड़ मारते हैं.
थप्पड़ मारने की ये परंपरा लबाना समाज में शादी से पहले निभाई जाती है, जिसको मंगनी-सगाई की रस्म कहते हैं. जब सगाई तय करनी होती हैं तो लड़के पक्ष से 4-6 लोग लड़की के घर जाते हैं.
वहीं, लड़की पक्ष समाज के मुखिया को बुलाता है, जिसकी अनुमति के बाद बाकी लोगों को बुलाया जाता है. इसके बाद सगाई की तारीख तय की जाती है.
इसके बाद मुखिया की अनुमति के बाद लड़के पक्ष के कोई दो युवकों को बिठाया जाता है, जिसमें दूल्हा शामिल नहीं होता है. फिर लड़के पक्ष की ओर से एक-एक रुपये के पांच सिक्के और लड़की पक्ष की ओर से हल्दी व पांच सुपारी पहुंचती है.
इसके बाद मुखिया हल्दी लगे हाथों से युवक को थप्पड़ मारता, जिससे सगाई पक्की हो जाती है. फिर मुंह मीठा करावाया जाता है.