Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में भारी बारिश का दौर चल रहा है, जिसके चलते यहां का मौसम खुशनुमा हो रहा है. साथ ही बाहुबली हिल्स का नजारा भी देखनेलायक हो रखा है. इसी के चलते वहां कुछ खूबसूरत तस्वीरें देखिए.
बाहुबली हिल्स राजस्थान की टॉप फेमस जगहों में एक है. यहां देरी से सूरज डूबता है औैर आप यहां सूरज डूबने के घटते हुए लम्हें का नजारा देख सकते हैं. यहां काफी सुकून मिलता है.
शहर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर बड़ी झील स्थित है. झील को चारों ओर से अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इन्हीं पहाड़ियों को बाहुबली हिल्स कहा जाता है.
बाहुबली हिल्स उदयपुर शहर से 12 किलोमीटर दूर अरावली पर्वत पर हैं. पहले इसे बड़ी झील वाली पहाड़ी कहा जाता था. इसके बाद बाहुबली फिल्म में इसके जैसी पहाड़ी का सीन आया, तो इसका बाहुबली हिल्स के नाम से फेमस हो गया.
बारिश के दिनों में बाहुबली हिल्स पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है. बाहुबली हिल्स पर बारिश के बाद एक अलग नजारा देखने को मिलता है.
बाहुबली हिल्स फोटो शूट के लिए एक फेमस जगह है. यहां पर कपल्स प्री-वेडिंग शूट करवाने आते हैं. यहां पर कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शुटिंग हो चुकी है.