Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में कोहरा पड़ रहा है. ऐसे में लोगों की दिनचर्या पर भी काफी असर देखने को मिला है. लोग सुबह और शाम को ठंड से बचने के लिए अलाव तापते नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग ने 5 जिलों में कोहरे को लेकर 15 जनवरी के लिए अपडेट जारी किया है. झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाया रह सकता है.
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान की राजधानी जयपुर में 19 जनवरी तक आसमान साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रह सकता है.
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमालय के क्षेत्र में दबाव में बढ़ोतरी हुई है.
बता दें कि मौसम विभाग ने 10 जनवरी से आने वाले एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई थी.
राजस्थान के माउंट आबू में हाल ही में तापमान माइनस में चला गया. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं गाड़ियों पर बर्फ भी जम रही है.