पूरा भारत देश आज आजादी का जश्न मना रहा है.
स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झंडारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि "देश को आजादी मिलने के साथ ही विकास की गंगा बही.
CM अशोक गहलोत ने संबोधन में कहा कि देश को बड़े बलिदान के बाद आज़ादी मिली है. जहां देश में सुई नहीं बनती थी, लोग बिजली के बारे में जानते नहीं थे, उस जगह से देश ने शुरुआत की है.
राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री अशोक चांदना, मंत्री बीडी कल्ला, मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री ममता भूपेश, मंत्री भंवर सिंह भाटी, मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री सालेह मोहम्मद, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, डीजीपी भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे.
इस दौरान लोकगीतों और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई. मनपसंद देशभक्ति गानों के साथ कलाकारों ने सबका दिल जीत लिया.
74वें स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम एसएमएस स्टेडियम में आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झंडारोहण कर परेड का निरीक्षण किया. कोरोना के चलते हालांकि कार्यक्रम महज 1 घंटे 20 मिनट का रखा गया और इस बीच कुछ मिनटों का मौन भी रखा गया.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम अशोक गहलोत ने अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर शहीदों को नमन किया.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने राज्य स्तर के समारोह में निर्भरता गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.