Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1661057
photoDetails1rajasthan

राजस्थान के 6 शहरों से गोवा की ट्रिप, बस इतने रुपये में रेलवे उठाएगा सारा खर्च, ज्योतिर्लिंग और शिरडी की भी होगी सैर

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा 20 से 29 मई तक गोवा के साथ धार्मिक यात्रा कराएगी. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने आगामी छुट्टियों तथा श्रद्धालुओं की मांग यात्रा करवाने का फैसला लिया.  

Jaipur To Goa Trip

1/6
Jaipur To Goa Trip

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा 20 से 29 मई तक गोवा के साथ धार्मिक यात्रा कराएगी. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने आगामी छुट्टियों तथा श्रद्धालुओं की मांग यात्रा करवाने का फैसला लिया. 

कहां कहां की होगी यात्रा

2/6
कहां कहां की होगी यात्रा

गोवा की यात्रा के साथ-साथ घृष्णेश्वर, त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शिरडी के दर्शन यात्रा का मौका मिलेगा. यह यात्रा 20 मई को भटिंडा से रवाना होकर वाया श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, सवाई माधोपुर, सोगरिया (कोटा) से यात्रियों लेकर रवाना होगी. इस यात्रा की अवधि 10 दिन की है.  

यात्रा में यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं

3/6
यात्रा में यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं

आईआरसीटीसी के पर्यटन संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इस बार यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत नए रेक से करवाई जा रही है. यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे वातानुकूलित थर्ड एसी कोच, आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी. 

कितना आएगा खर्च

4/6
कितना आएगा खर्च

इस यात्रा का मूल्य ₹35,150/-प्रति व्यक्ति रखा गया है. जिसमे एसी ट्रैन के साथ एसी आवास की सुविधा मिलेगी. वाशिंग-चेंज की व्यवस्था शेयरिंग बेसिस पर होगी और बसों की व्यवस्था नॉन-एसी रहेगी. इस यात्रा में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, गंतव्य स्टेशन पर होटल और मंदिर तक बस से लाने व ले जाने की व्यवस्था बस द्वारा (पार्किंग स्थल तक) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.

एलटीसी का उठा सकते हैं फायदा

5/6
एलटीसी का उठा सकते हैं फायदा

इस ट्रैन में यात्री इंस्युरेन्स के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.

यात्री यहां जानकारी ले सकते

6/6
यात्री यहां जानकारी ले सकते

यात्री इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं. इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा बुकिंग आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय 708,7 वीं मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर में आकर भी करवाई जा सकती है.