उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग की रेड में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है.
आयकर विभाग की टीमों ने जयपुर, जोधपुर, प्रायगपुरा, इंदौर, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में फैले उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की.
इस दौरान सोने के आभूषणों और अच्छा खासा कैश मिलने की सूचना मिली है, साथ ही जमीन जायदाद के दस्तावेजों और विभिन्न संपत्तियों के खुलासे होने की भी सूचना है.
आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रात भर जांच पड़ताल करते रहे, जबकि आरएसी के हथियारबंद जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहे.
यह कार्रवाई फीस में टैक्स चोरी को लेकर की गई है. आयकर विभाग को ऐसी शिकायतें मिली थीं कि उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में बड़े पैमाने पर अघोषित लेनदेन हो रहा है.