Vastu Tips: पुराने जमाने के लोगों ने वास्तु के ये 2 उपाय करके रखा 'रुतबा' कायम! क्या आपको पता है?

मान सम्मान और धन की वृद्धि के लिए घर में वास्तु के क्या उपाय करें सकते हैं? साथ ही क्या इन उपायों को करके घर में वास्तु दोषों से मुक्ति मिल सकती है या नहीं? जानिए जवाब
1/5

Disclaimer1/5

हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. अत: इस लेख में लिखी जानकारी को पढ़कर अपनाना या नहीं अपनाना पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. आप संबंधित विषय में एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं. ज़ी राजस्थान की टीम इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करती  है.

2/5

Use of mirror to remove Vastu defects

वास्तु दोष दूर करने के लिए मिरर का इस्तेमामल2/5

इसके अलावा घर में आपको टैंक या जहां पर पानी की टंकी हो वहां पर उत्तर दिशा का ध्यान रखते हुए एक शीशा लगाना चाहिए. ऐसा मान्यताएं है कि ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं रहती है.