Barmer: चुनावी जीत के बाद विरात्रा धाम पैदल यात्रा पर निकली विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, चौहटन में हुआ जोरदार स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2047593

Barmer: चुनावी जीत के बाद विरात्रा धाम पैदल यात्रा पर निकली विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, चौहटन में हुआ जोरदार स्वागत

Barmer news: वीरात्रा धाम की पैदल यात्रा पर निकली बाड़मेर विधानसभा की निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी के काफिले का चौहटन पहुंचने पर जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया.

विरात्रा धाम पैदल यात्रा

Barmer news: वीरात्रा धाम की पैदल यात्रा पर निकली बाड़मेर विधानसभा की निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी के काफिले का चौहटन पहुंचने पर जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया. इससे पूर्व बाड़मेर के रास्ते सणाऊ पहुंचने पर तनसिंह सणाऊ के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने 51 किलो फूलों की माला पहना कर उनका अभिनन्दन किया.

 डॉ. प्रियंका चौधरी की वीरात्रा की पैदल यात्रा के दौरान स्वागतकर्ताओं ने काफिले के साथ चल रहे धर्म धुणा पन्नानियों का तला के महंत जगरामपुरी महाराज का भी अभिनन्दन करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया. बाड़मेर की निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी शुक्रवार को सवेरे अपने निवास बाड़मेर से पैदल यात्रा पर वीरात्रा धाम के लिए रवाना हुई थी जो साँवलोर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सवेरे पुनः पैदल यात्रा करते हुए शाम को चौहटन पहुंची.

 चौहटन पहुंचने पर विधायक प्रियंका चौधरी का चौहटन कस्बे एवं क्षेत्र के लोगों ने गाजे बाजे के साथ जोरदार अभिनन्दन किया. चौहटन में वीरात्रा सर्किल रामसर फांटा खेमाबाबा मंदिर पर सैकड़ों लोगों ने डॉ. प्रियंका चौधरी का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने विधानसभा चुनाव से पूर्व वांकलमाता मंदिर में चुनावी जीत के लिए मन्नतें मांगी थी, अब चुनाव में विजयी होने के बाद पैदल चलकर देर रात्रि को वांकलमाता मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना करेगी.

 चौधरी के चौहटन पहुंचने पर जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठोड, देवीलाल चौधरी, मोहन पुनिया, अमराराम चौधरी, रमेश सेंवर के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया. इस दौरान प्रेम चौधरी, पूर्व प्रधान कुंभाराम सेंवर, महेन्द्रसिंह राठोड सहित कई नेताओं ने मालाएं एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया. इससे पूर्व सवेरे 11बजे तनसिंह फिलिंग स्टेशन सणाऊ पहुंचने पर सणाऊ, दूधवा, आकोड़ा व गोलियार सहित आस पास के क्षेत्र के लोगों ने पदयात्रा का स्वागत किया.

 तनसिंह फिलिंग स्टेशन पर आयोजित स्वागत समारोह में सणाऊ सरपंच प्रतिनिधि तनसिंह सणाऊ के नेतृत्व में 51किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा महंत जगरामपुरी महाराज का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. इस दौरान पदयात्रा में लूणसिंह झाला, रिड़मलसिंह दांता, कैप्टन सगतसिंह परो, दुर्गाराम हुड़्डा, सरपंच यौकेश कुमार सहित कई अथितियों का साफा पहना कर स्वागत किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए महंत जगराम पूरी ने कहा कि बाड़मेर सदैव देव पुरुषो की भूमि रही हैं, मैंने बाड़मेर की जनता को बस मायरा भरने का बोला था, पर जनता ने तो दिल ही जीत लिया, यही असली प्रेम हैं.

 बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा की मेरी जीत 36 कौम की जीत हैं, पदयात्रा में मुझे बाड़मेर विधानसभा के बाहर भी अद्भुत सम्मान मिला हैं मैं सदैव ऋणी रहूंगी और जनता के सुख दुःख में सदैव साथ रहूंगी. सणाऊ सरपंच प्रतिनिधि ठाकुर तनसिंह, हड़वंतसिंह, लीलसिंह उण्डखा, आकोड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष छुगसिंह दूधवा, हिंगोलसिंह सोढा, सोनाराम भारी, मगाराम सरपंच प्रतिनिधि गोलियार, दलपतसिंह सणाऊ, मेघसिंह सणाऊ, जेठमालसिंह सोढा, शकुर खान, सुरता खान, रूपसिंह सोढा, प्रेमसिंह भोपा, नरपतसिंह राजपुरोहित, चम्पाराम भील, रामसिंह राजपुरोहित, बाबूसिंह ढोक, लोकेन्द्रसिंह सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहें। इस दौरान मंच संचालन डिंगल रसावल के प्रबंधक दीपसिंह रणधा ने किया . 

यह भी पढ़ें:अलवर में मेडिकल की डिग्री दिलाने झांसा देकर युवती से ठगी और छेड़छाड़,आरोपी गिरफ्तार

Trending news