Rajasthan: विधानसभा चुनाव में टिकट घोषणा को लेकर अब तक राजस्थान में बड़े-बड़े दावे कर रही कांग्रेस में टिकटों को लेकर इंतजार और बढ़ता जा रहा है. सितंबर के तीसरे और आखिरी सप्ताह के दावे की मियाद निकल चुकी है. अब अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी इसकी कोई संभावना नहीं है कि कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के टिकट की पहली सूची जारी कर देगी.
Trending Photos
Rajasthan: विधानसभा चुनाव में टिकट घोषणा को लेकर अब तक राजस्थान में बड़े-बड़े दावे कर रही कांग्रेस में टिकटों को लेकर इंतजार और बढ़ता जा रहा है. कभी चुनाव से 2 महीने पहले और कभी सितंबर में टिकट देने की जल्दी करने वाली कांग्रेस में अभी टिकटों का ऐलान होने में और वक्त लगेगा. कांग्रेस की प्रक्रिया को देखने के बाद लग रहा है कि टिकटों की पहली लिस्ट अब श्राद्ध पक्ष के बाद ही आएगी.
बता दें कि सितंबर के तीसरे और आखिरी सप्ताह के दावे की मियाद निकल चुकी है. अब अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी इसकी कोई संभावना नहीं है कि कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के टिकट की पहली सूची जारी कर देगी. कांग्रेस के चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की पहली लिस्ट अब नवरात्रि शुरू होने के बाद ही आएगी. जब यह. लिस्ट आए तब तक चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका होगा और आदर्शआचार संहिता आई लग जाएगी.
चुनाव में टिकट घोषणा को लेकर आगे रहने को लेकर इस बार जो भी बात कही, वह बयानों तक ही सीमित रही. पार्टी के सूत्रों ने भी इस बात की संकेत दिए हैं कि प्रत्याशियों की सूची 15 अक्टूबर के बाद ही आनी शुरू होगी. शुक्रवार को पीसीसी कोर कमेटी की बैठक महत्वपूर्ण, आगामी रणनीति पर होगा मंथन.
पीसीसी वॉर रूम में विधानसभा चुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को बुलाई गई है. हालांकि कोर कमेटी की बैठक पहले 5 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन नेताओं की व्यस्तता के चलते समय बदला गया. अब कोर कमेटी के कन्वीनर सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में बनी 10 सदस्य कोर कमेटी की बैठक 6 अक्टूबर को होगी. कोर कमेटी में प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी और कम्पैन कमेटी के अध्यक्ष गोविंद राम मेघवाल शामिल है. कोर कमेटी की बैठक में टिकटों के साथ ही चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी.
PM Modi Jodhpur Visit: फिर आ रहे पीएम मोदी, 5 अक्टूबर को जोधपुर को देंगे ये बड़ी सौगात
मंत्री ममता भूपेश को उनके ही गढ़ सिकराय में ही दिखाए काले झंडे, कहा- ममता भगाओ सिकराय बचाओ